{"_id":"692d3420bec295d4c70f05ec","slug":"why-chatgpt-and-claude-cannot-tell-real-time-reason-explained-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Explained: क्यों ChatGPT नहीं बता पाता सही समय? जानिए AI के इस बड़े लिमिटेशन की वजह","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Explained: क्यों ChatGPT नहीं बता पाता सही समय? जानिए AI के इस बड़े लिमिटेशन की वजह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:52 AM IST
सार
AI चैटबॉट्स कई मुश्किल काम तुरंत कर लेते हैं, लेकिन सही समय बताना इनके लिए अब भी एक चुनौती है। ChatGPT और Claude जैसे एडवांस मॉडल रियल-टाइम क्यों नहीं बता पाते? जानिए इनकी क्या सीमाएं हैं।
विज्ञापन
OpenAI
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
AI चैटबॉट्स आज बेहद एडवांस हो चुके हैं। कोडिंग, वेब ब्राउजिंग, डेटा एनालिसिस और इमेज जनरेशन जैसे काम ये कुछ सेकंड में कर लेते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ChatGPT और Claude जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) अभी भी एक बेहद साधारण काम नहीं कर पाते और वो है समय बताना।
जब कोई यूज़र ChatGPT से सही समय पूछता है, तो यह साफ बता देता है कि उसके पास “रियल-टाइम क्लॉक तक पहुंच नहीं है।” यानी यह आपके फोन या कंप्यूटर पर चल रहे समय को देख नहीं सकता। इसलिए चैटजीपीटी यूजर्स को सलाह देता है कि वे अपने डिवाइस पर दिख रहा समय देखें।
यह भी पढ़ें: 26,000 की सैलरी, 70,000 का iPhone! कर्मचारी का शौक देख बॉस भी रह गया हैरान
क्यों समय नहीं दिखा पाता ChatGPT?
AI एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह कमी असल में इन मॉडलों की संरचना से जुड़ी है। AI रोबोटिक्स एक्सपर्ट यरवंत कुलबाशियन के अनुसार, एक LLM सिर्फ उसी जानकारी को प्रोसेस करता है जो बातचीत की कॉन्टेक्स्ट विंडो में आती है।
कॉन्टेक्स्ट विंडो एक सीमित जगह होती है, जहां मॉडल बातचीत का डेटा स्टोर करता है। अगर मॉडल हर सेकंड बदलता हुआ समय पढ़ता रहे, तो लगातार बदलती जानकारी विंडो को भर देगी और AI मॉडल पर बहुत अधिक दवाब बनेगा। इससे मुख्य बातचीत की गुणवत्ता खराब हो सकती है।
लेकिन Gemini और Grok समय कैसे बता लेते हैं?
यह सीमा सभी चैटबॉट्स पर लागू नहीं होती। Google Gemini, Microsoft Copilot और xAI Grok जैसे मॉडल रियल-टाइम सिस्टम डेटा और सर्च फंक्शन को ऑटोमेटिकली इस्तेमाल करते हैं। इसलिए वे तुरंत समय दिखा देते हैं।
यह भी पढ़ें: लोग क्यों बनाने लगे सोशल मीडिया से दूरी, अब क्यों नहीं दिखते दोस्तों के पोस्ट?
NLP रिसर्चर पास्क्वाले मिनर्विनी ने बताया कि अगर ChatGPT को सर्च फीचर या किसी डेस्कटॉप एप के माध्यम से सिस्टम डेटा की अनुमति मिल जाए, तो यह भी समय बता सकता है। उदाहरण के लिए Atlas ब्राउजर में ChatGPT समय बता देता है।
OpenAI ने बताई वजह
OpenAI का कहना है कि वर्तमान मॉडल में बिल्ट-इन टाइम एक्सेस नहीं है, इसलिए उन्हें समय जानने के लिए सर्च कॉल करना पड़ता है। कंपनी इस प्रक्रिया को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है ताकि मॉडल जरूरत पड़ने पर खुद ही समय खोज सके।
Trending Videos
जब कोई यूज़र ChatGPT से सही समय पूछता है, तो यह साफ बता देता है कि उसके पास “रियल-टाइम क्लॉक तक पहुंच नहीं है।” यानी यह आपके फोन या कंप्यूटर पर चल रहे समय को देख नहीं सकता। इसलिए चैटजीपीटी यूजर्स को सलाह देता है कि वे अपने डिवाइस पर दिख रहा समय देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: 26,000 की सैलरी, 70,000 का iPhone! कर्मचारी का शौक देख बॉस भी रह गया हैरान
क्यों समय नहीं दिखा पाता ChatGPT?
AI एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह कमी असल में इन मॉडलों की संरचना से जुड़ी है। AI रोबोटिक्स एक्सपर्ट यरवंत कुलबाशियन के अनुसार, एक LLM सिर्फ उसी जानकारी को प्रोसेस करता है जो बातचीत की कॉन्टेक्स्ट विंडो में आती है।
कॉन्टेक्स्ट विंडो एक सीमित जगह होती है, जहां मॉडल बातचीत का डेटा स्टोर करता है। अगर मॉडल हर सेकंड बदलता हुआ समय पढ़ता रहे, तो लगातार बदलती जानकारी विंडो को भर देगी और AI मॉडल पर बहुत अधिक दवाब बनेगा। इससे मुख्य बातचीत की गुणवत्ता खराब हो सकती है।
लेकिन Gemini और Grok समय कैसे बता लेते हैं?
यह सीमा सभी चैटबॉट्स पर लागू नहीं होती। Google Gemini, Microsoft Copilot और xAI Grok जैसे मॉडल रियल-टाइम सिस्टम डेटा और सर्च फंक्शन को ऑटोमेटिकली इस्तेमाल करते हैं। इसलिए वे तुरंत समय दिखा देते हैं।
यह भी पढ़ें: लोग क्यों बनाने लगे सोशल मीडिया से दूरी, अब क्यों नहीं दिखते दोस्तों के पोस्ट?
NLP रिसर्चर पास्क्वाले मिनर्विनी ने बताया कि अगर ChatGPT को सर्च फीचर या किसी डेस्कटॉप एप के माध्यम से सिस्टम डेटा की अनुमति मिल जाए, तो यह भी समय बता सकता है। उदाहरण के लिए Atlas ब्राउजर में ChatGPT समय बता देता है।
OpenAI ने बताई वजह
OpenAI का कहना है कि वर्तमान मॉडल में बिल्ट-इन टाइम एक्सेस नहीं है, इसलिए उन्हें समय जानने के लिए सर्च कॉल करना पड़ता है। कंपनी इस प्रक्रिया को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है ताकि मॉडल जरूरत पड़ने पर खुद ही समय खोज सके।