{"_id":"692d5bba1b34804ab90ba4a1","slug":"geyser-optimal-temperature-setting-for-electricity-saving-tips-for-winter-guide-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Geyser Tips: सर्दियों में गीजर चलाने के बाद भी बचेगी बिजली, 99% लोग नहीं जानते सही टेंप्रेचर सेटिंग","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Geyser Tips: सर्दियों में गीजर चलाने के बाद भी बचेगी बिजली, 99% लोग नहीं जानते सही टेंप्रेचर सेटिंग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 01 Dec 2025 02:42 PM IST
सार
Geyser Temperature Settings: सर्दियों में गीजर का ज्यादा इस्तेमाल बिजली बिल बढ़ा देता है। लेकिन गीजर में सही टेंप्रेचर सेट कर आप सर्दियों में हजारों रुपये की बिजली बचा सकते हैं। यहां हम आपको गीजर की सही टेंप्रेचर सेटिंग बता रहे हैं।
विज्ञापन
गीजर
- फोटो : AI
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही घरों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। गर्म पानी की जरूरत के चलते सुबह से लेकर शाम तक, गीजर कई घंटे ऑन रहता है। लगातार यूज होने के वजह से बिजली का बिल अचानक बढ़ जाता है, खासकर उन घरों में जहां पुराना गीजर चलता है या जहां उपयोग का तरीका सही नहीं होता। लोग अक्सर गीजर में गलत तापमान सेट करते हैं या ऐसी गलतियां करते हैं जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। अगर सही तरीके से गीजर चलाया जाए, तो ठंड में भी बिजली बिल पर 20–30% तक बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं सर्दियों में गीजर कैसे चलाएं ताकि बिजली बिल कम आए।
Trending Videos
कितनी बिजली खाता है गीजर
- फोटो : Adobe Stock
कितनी बिजली खा जाता है गीजर? (Geyser Power Consumption)
सर्दियों के दौरान कई घरों में गीजर लगातार ऑन रहता है। आमतौर पर घरों में 3KVA के गीजर लगाए जाते हैं, जो एक घंटे में तकरीबन 3 यूनिट बिजली की खपत करता है। अगर आप दिनभर में गीजर तीन से चार घंटे भी ऑन रखते हैं तो ये 12 यूनिट बिजली खा जाता है। यानी महीनेभर में 360 यूनिट बिजली सिर्फ गीजर चलाने में ही खप जाती है। अगर बिजली का रेट 7 रुपये प्रति यूनिट है, तो मान लीजिए कि सिर्फ गीजर चलाने से 2,500 रुपये का बिल आ जाता है।
सर्दियों के दौरान कई घरों में गीजर लगातार ऑन रहता है। आमतौर पर घरों में 3KVA के गीजर लगाए जाते हैं, जो एक घंटे में तकरीबन 3 यूनिट बिजली की खपत करता है। अगर आप दिनभर में गीजर तीन से चार घंटे भी ऑन रखते हैं तो ये 12 यूनिट बिजली खा जाता है। यानी महीनेभर में 360 यूनिट बिजली सिर्फ गीजर चलाने में ही खप जाती है। अगर बिजली का रेट 7 रुपये प्रति यूनिट है, तो मान लीजिए कि सिर्फ गीजर चलाने से 2,500 रुपये का बिल आ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेंप्रेचर सेटिंग बदल कर बचा सकते हैं बिजली बिल
- फोटो : Adobe Stock
टेंप्रेचर सेटिंग बदल कर बचा सकते हैं बिजली बिल (Change Geyser Temperature Setting)
लोग अक्सर तुरंत पानी गर्म करने के लिए गीजर को फुल टेंप्रेचर में चला देते हैं। इससे गीजर बेवजह ज्यादा बिजली की खपत करता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हमें नहाने के लिए केवल 37-40 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी की जरूरत होती है। यानी पानी को ज्यादा गर्म करना बिजली की बर्बादी है।
लोग अक्सर तुरंत पानी गर्म करने के लिए गीजर को फुल टेंप्रेचर में चला देते हैं। इससे गीजर बेवजह ज्यादा बिजली की खपत करता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हमें नहाने के लिए केवल 37-40 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी की जरूरत होती है। यानी पानी को ज्यादा गर्म करना बिजली की बर्बादी है।
गीजर का तापमान कितना होना चाहिए
- फोटो : AI
गीजर का तापमान कितना होना चाहिए? (Best Temperature Setting For Geyser)
कई लोग तापमान को 70–80 डिग्री तक बढ़ा देते हैं, जो बिजली खर्च करने की सबसे बड़ी वजह है। ऊर्जा संरक्षण ब्यूरो (BEE) सलाह देता है कि गीजर का तापमान 55–60°C सेट करना सबसे ऊर्जा-कुशल विकल्प है। इससे पानी जल्दी गर्म होता है, ओवरहीटिंग नहीं होती और बिजली की खपत भी 15% तक कम हो जाती है। आप गीजर की हीटिंग लेवल को मीडियम पर रखकर लगभग 20-30% तक बिजली की बचत कर सकते हैं।
कई लोग तापमान को 70–80 डिग्री तक बढ़ा देते हैं, जो बिजली खर्च करने की सबसे बड़ी वजह है। ऊर्जा संरक्षण ब्यूरो (BEE) सलाह देता है कि गीजर का तापमान 55–60°C सेट करना सबसे ऊर्जा-कुशल विकल्प है। इससे पानी जल्दी गर्म होता है, ओवरहीटिंग नहीं होती और बिजली की खपत भी 15% तक कम हो जाती है। आप गीजर की हीटिंग लेवल को मीडियम पर रखकर लगभग 20-30% तक बिजली की बचत कर सकते हैं।
विज्ञापन
गीजर को चलाने के कुछ बेहतर टिप्स
- फोटो : Adobe Stock
गीजर को चलाने के कुछ असरदार टिप्स (Other Electricity Saving Tips For Geyser)
- तापमान 55–60°C (Medium) पर सेट करें।
- नहाने के 10-15 मिनट पहले गीजर ऑन कर दें।
- नहाते समय शॉवर के जगह बाल्टी का इस्तेमाल करें ताकि गर्म पानी का वेस्टेज कम हो।
- नहाते समय गीजर को ऑफ कर दें जिससे गीजर दोबारा ऑन नहीं होगा और बिजली बचेगी।
- गीजर का उपयोग हो जाने के बाद उसे बंद कर दें और स्टैंड-बाय मोड में न रखें।