सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   air purifier fails at this level of polluted air aqi know maintenance tips of filter

Air Purifier: कितनी गंदी हवा में एयर प्यूरीफायर हो जाता है फेल? जानिए कब तकनीक भी तोड़ देती है दम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 30 Nov 2025 02:04 PM IST
सार

Air Purifier Fails At This AQI Level: इंसानों की तरह मशीनों के काम करने की भी एक सीमा होती है। एक समय बाद जैसे इंसान काम करते-करते थक जाते हैं, वैसे ही मशीनें भी एक समय बाद जवाब दे देती है। जानिए घरों में क्यों फेल हो रहे हैं एयर प्यूरीफायर।

विज्ञापन
air purifier fails at this level of polluted air aqi know maintenance tips of filter
अधिक प्रदूषित हवा साफ नहीं कर पाता एयर प्यूरीफायर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस बार दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में लोग प्रदूषण से निजात पाने के लिए घरों में एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं। कमरे में एयर प्यूरीफायर रखने से हवा की क्वालिटी जरूर बेहतर होती है, लेकिन हवा इतनी ज्यादा जहरीली हो चुकी है कि अब एयर प्यूरीफायर भी फेल हो रहे हैं। आपको बता दें कि एयर प्यूरीफायर एक लेवल तक ही हवा को प्यूरीफाई कर पाता है, जिसके बाद वह भी जहरीली हवा फेंकने लगता है।
Trending Videos


सांस लेने लायक नहीं बची हवा
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में AQI लेवल 350 के सबसे खतरनाक स्तर को भी पार कर चुका है। यह हवा इतनी जहरीली है कि लंबे समय तक इसमें सांस लेने से गंभीर बिमारियां हो सकती है। ज्यादा प्रदूषण के चलते घरों में रखे एयर प्यूरीफायर भी फेल होने लगे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एक एयर प्योरीफायर कितनी प्रदूषित हवा को साफ कर सकता है? तो चलिए जानते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Air Purifier: बेडरूम के लिए कितने CADR वाला एयर प्यूरीफायर होगा सही? जान लीजिए पता करने का सबसे बेस्ट तरीका

किस AQI पर Air Purifier दम तोड़ देता है?
अधिकतर घरेलू एयर प्यूरीफायर PM2.5 और PM10 जैसे कणों को फिल्टर करने के लिए बनाए जाते हैं। हालांकि, अगर प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक हो तो एयर प्योरीफायर हवा को साफ करने में नाकाम हो जाते हैं।
  • AQI अगर 400–500 के बीच हो, तो सामान्य प्यूरीफायर बहुत धीमी गति से हवा को साफ करते हैं।
  • AQI 500 से ऊपर यानी बहुत हानीकारक स्तर में पहुंच जाए, तो अधिकांश मशीनें फेल हो जाती हैं।
  • इस स्थिति में PM2.5 का स्तर अक्सर 300–400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर पहुंच जाता है और प्यूरीफायर अपनी फिल्ट्रेशन क्षमता खो देता है।
  • इतनी गंदी हवा में एयर प्यूरीफायर से निकलने वाली हवा का एक्यूआई 100-150 तक होता है जो फिल्टर होने के बाद भी हानिकारक है।

एयर प्यूरीफायर के फेल होने की सबसे बड़ी वजह (Reasons of Air Purifier Failure)
जब हवा में बहुत अधिक धूल, धुआं और जहरीले कण होते हैं तो HEPA फिल्टर जल्दी जाम हो जाते हैं। इससे मशीन का एयरफ्लो कम हो जाता है और शुद्ध हवा की सप्लाई घट जाती है। फिल्टर के जल्दी चोक (जाम) होने से प्यूरीफायर हवा को साफ नहीं कर पाता और कमरे में एक्यूआई लेवल कम नहीं हो पाता। अगर कमरा अच्छे से सील नहीं है या खिड़की दरवाजे खुले रहते हैं तो एयर प्यूरीफायर पूरी क्षमता के साथ काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: Viral: दिल्ली के बंदे ने 2,000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर; पोस्ट कर बताया बनाने का तरीका, आप भी जानिए

कैसे करें एयर प्यूरीफायर की मेंटेनेंस (How To Maintain Air Purifier)
  • इस स्थिती से बचने के लिए आपको प्यूरीफायर की मेंटेनेंस लगातार करती रहनी पड़ेगी
  • फिल्टर को हर सप्ताह साफ करें। यदि साफ करने के बाद भी हवा खराब आए तो फिल्टर बदल दें।
  • कमरे में बाहर से गंदी हवा न आए इसलिए कमरे को पूरी तरह बंद रखें।
  • CO₂ लेवल नियंत्रित रखने के लिए वेंटिलेशन भी करें।
  • कमरा बड़ा हो तो दो प्यूरीफायर इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed