सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Ola Electric Launches Nationwide In-App Service Appointments for a Faster and Transparent EV Experience

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया इन-एप सर्विस अपॉइंटमेंट, सीधे एप से बुक और मैनेज कर सकेंगे सर्विस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 01 Dec 2025 03:36 PM IST
सार

ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में इन-एप सर्विस अपॉइंटमेंट फीचर लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विस आसानी से बुक, ट्रैक और मैनेज कर सकेंगे। हाइपरसर्विस पहल के तहत कंपनी पारदर्शी और विश्वसनीय सर्विस अनुभव मुहैया कराएगी।

विज्ञापन
Ola Electric Launches Nationwide In-App Service Appointments for a Faster and Transparent EV Experience
ओला इलेक्ट्रिक ने हाइपरसर्विस पहल के तहत देशभर में इन-एप सर्विस अपॉइंटमेंट फीचर शुरू करने की घोषणा की है। अब ग्राहक सीधे ओला एप से सर्विस बुक और मैनेज कर सकेंगे। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Ola Electric
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपने हाइपरसर्विस पहल के तहत देशभर में इन-एप सर्विस अपॉइंटमेंट फीचर शुरू करने की घोषणा की। इस नए फीचर की मदद से ग्राहक अब अपने इलेक्ट्रिक वाहन की सर्विस को सीधे ओला एप से ही आसानी से बुक और मैनेज कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि यह सिस्टम ग्राहकों को एक सुगम, पारदर्शी और सुविधाजनक सर्विस अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर अपना मनचाहा सर्विस स्लॉट चुन सकते हैं। फीचर के जरिए सर्विस की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं और सभी सर्विस जरूरतों का प्रबंधन एक ही प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। इससे पारंपरिक सर्विस बुकिंग से जुड़ी झंझटें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी।

Trending Videos


ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि यह फीचर सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों को केवल विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले पार्ट्स ही मिलें और पूरी सर्विस प्रक्रिया कंपनी के जरिए तय मानकों के अनुसार ही की जाए। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हाइपरसर्विस पहल के तहत हमारा लक्ष्य भरोसे, सुविधा और पारदर्शिता पर आधारित विश्वस्तरीय सेवा अनुभव मुहैया कराना है। देशभर में इन-एप सर्विस अपॉइंटमेंट शुरू करना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है"।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पहल से ग्राहकों को न सिर्फ ज्यादा नियंत्रण और बेहतर दृश्यता मिलेगी, बल्कि ओला की ब्रांड-प्रमाणित सर्विस का भरोसा भी मिलेगा। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी घोषणा की थी कि वह अपने हाइपरसर्विस प्लेटफॉर्म को ओपन प्लेटफॉर्म में बदल रही है। इसके तहत अब ओला के विश्वसनीय स्पेयर पार्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स और ट्रेनिंग मॉड्यूल न सिर्फ ग्राहकों बल्कि देशभर के इंडिपेंडेंट गैराज, मैकेनिक और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी उपलब्ध होंगे।

कंपनी की यह पहल उसकी व्यापक 'इंडिया इनसाइड स्ट्रेटेजी' का हिस्सा है, जिसके तहत ओला बैटरी, सॉफ्टवेयर और अब आफ्टर-सेल्स सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर को एक ओपन, स्केलेबल और घरेलू तकनीक-आधारित प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed