सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google TPU Expansion Challenges Nvidia, Fueling High-Bandwidth Memory Growth

Google: एआई की रेस में सबसे आगे निकलने की होड़ में गूगल, मेटा समेत अन्य बड़ी टेक कंपनियों को चिप सप्लाई करेगी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 01 Dec 2025 03:36 PM IST
सार

गूगल जल्द ही मेटा समेत अन्य बड़ी टेक कंपनियों को अपने TPUs सप्लाई कर सकती है। कंपनी के Tensor Processing Units (TPUs) अब एक बड़े गेम-चेंजर के रूप में सामने आ रहे हैं। यह जानकारी द कोरिया हेराल्ड की एक रिपोर्ट में दी गई।

विज्ञापन
Google TPU Expansion Challenges Nvidia, Fueling High-Bandwidth Memory Growth
गूगल (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल तेजी से एआई हार्डवेयर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। कंपनी के Tensor Processing Units (TPUs) अब एक बड़े गेम-चेंजर के रूप में सामने आ रहे हैं। जैसे-जैसे गूगल के TPUs की मांग बढ़ रही है, हाई-बैंडविथ मेमोरी (HBM) की जरूरत भी तेजी से बढ़ रही है। इससे दक्षिण कोरिया की दो दिग्गज कंपनियों, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और SK हाईनिक्स को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। यह जानकारी द कोरिया हेराल्ड की एक रिपोर्ट में दी गई है।

Trending Videos

मेटा समेत अन्य बड़ी टेक कंपनियों को अपने TPUs सप्लाई करेगा गूगल

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने TPUs अभी उसके इन-हाउस एआई मॉडल जेमिनी 3 में इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन जल्द ही कंपनी अपने TPUs को मेटा समेत अन्य बड़ी टेक कंपनियों को सप्लाई करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि मेटा 2027 से अपने डाटा सेंटरों में गूगल TPUs अपनाने पर विचार कर रहा है। गूगल ने इन TPUs को अमेरिकी कंपनी ब्रॉडकॉम के साथ मिलकर विकसित किए हैं। इन्हें एआई वर्कलोड्स को तेजी और कुशलता से प्रोसेस करने के लिए बनाया गया है ताकि ये एनवीडिया के GPUs का मजबूत विकल्प बन सकें। रिपोर्ट में दावा है कि गूगल के TPUs बिना एनवीडिया पर निर्भर हुए, उसके बराबर या उससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों खास हैं गूगल के TPUs?

इन TPUs की सबसे बड़ी ताकत है इनकी कम कीमत। उद्योग अनुमान बताते हैं कि गूगल के TPUs, एनवीडिया के लोकप्रिय H100 GPU से करीब 80% तक सस्ते हैं। गूगल का 7th-जेन TPU 'आयरनवुड', भले ही एनवीडिया के ब्लैकवेल जितना पावरफुल नहीं है, लेकिन इसे एनवीडिया H200 से बेहतर माना जा रहा है। एनवीडिया की एआई चिप मार्केट में 90% से अधिक हिस्सेदारी रही है। लेकिन TPUs का बढ़ता उपयोग इस एकाधिकार को चुनौती दे सकता है। अगर बाजार में TPUs की मांग और बढ़ती है, तो मेमोरी सप्लायर्स, यानी सैमसंग और SK हाईनिक्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

HBM मेमोरी की मांग क्यों बढ़ेगी?

हर TPU में 6 से 8 HBM मॉड्यूल का उपयोग होता है। यानी जैसे-जैसे TPU की डिमांड बढ़ेगी, HBM की डिमांड भी तेजी से ऊपर जाएगी। SK हाईनिक्स पहले ही गूगल के आयरनवुड TPU के लिए HBM3E चिप उपलब्ध करा रहा है। अनुमान है कि अगली पीढ़ी के TPU '7e' के लिए वही कंपनी 12-लेयर HBM3E मॉड्यूल सप्लाई करेगी।

कोरिया इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज की विश्लेषक Chae Min sook के अनुसार:

"गूगल के जरिए HBM अपनाने की गति मौजूदा सप्लाई की कमी को और बढ़ाएगी। बढ़ती मांग और कीमतों से सैमसंग और SK हाईनिक्स दोनों को बड़ा फायदा होगा"। 

एआई डाटा सेंटरों का विस्तार भी बढ़ाएगा मेमोरी की जरूरत

एआई डाटा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे पारंपरिक DRAM प्रोडक्ट्स जैसे DDR5 और LPDDR5 की मांग भी बढ़ेगी। ये GPUs, TPUs और CPUs के साथ उपयोग होते हैं। उधर, TSMC के जरिए एडवांस्ड चिप नोड्स की कीमतें बढ़ाने के बाद, सैमसंग फाउंडरी में अपने 3 नैनोमीटर और 2 नैनोमीटर नोड्स के बेहतर यील्ड की वजह से एक आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है। सैमसंग की 'टर्नकी सॉल्यूशन' क्षमता मेमोरी + फाउंड्री + एडवांस्ड पैकेजिंग उसे बाजार में एक अतिरिक्त बढ़त देती है।

KB सिक्योरिटीज के विश्लेषक Kim Dong won ने क्या कहा?

"गूगल के एआई इकोसिस्टम का विस्तार सैमसंग के लिए बड़ा अवसर होगा। चाहे वह मेमोरी शिपमेंट बढ़ाने की बात हो, फाउंड्री की बढ़ती मांग हो या फिर जेमिनी एआई वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन की बिक्री"।

सैमसंग की टेक्सास चिप फैक्ट्री बनेगी महत्वपूर्ण खिलाड़ी?

रिपोर्ट में उद्योग सूत्रों का कहना है कि सैमसंग की टेक्सास में बनी नई फैक्ट्री 2 नैनोमीटर से नीचे के चिप बनाने में सक्षम होगी। गूगल के TPUs का विस्तार कंपनी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed