सब्सक्राइब करें

क्या है Posting Zero ट्रेंड: लोग क्यों बनाने लगे सोशल मीडिया से दूरी, अब क्यों नहीं दिखते दोस्तों के पोस्ट?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 30 Nov 2025 04:37 PM IST
सार

What Is Zero Posting: दुनिया भर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से घट रहा है। खासकर युवा अब ऑनलाइन पोस्ट करने से बचने लगे हैं। लगातार बढ़ते विज्ञापनों, ओवर-कमर्शियलाइजेशन और AI जनरेटेड कंटेंट ने लोगों को थका दिया है।

विज्ञापन
posting zero trend why people stop sharing on social media platforms explained
सोशल मीडिया से दूरी बना रहे लोग - फोटो : AI
दुनिया भले ही पूरी तरह ऑनलाइन नजर आती हो, लेकिन एक नई रिपोर्ट बताती है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से कम हो रहा है। हाल ही में किए गए एक बड़े सर्वे में सामने आया है कि सोशल मीडिया यूज 10% तक गिर गया है। यह सर्वे 50 देशों के 2.5 लाख सोशल मीडिया यूजर्स पर किया गया था। हैरानी की बात यह है कि यह गिरावट उन्हीं युवाओं में सबसे ज्यादा है, जिनके लिए सोशल मीडिया कभी उनकी दैनिक जिंदगी का हिस्सा था।
Trending Videos
posting zero trend why people stop sharing on social media platforms explained
क्यों घटी सोशल मीडिया की लोकप्रियता? - फोटो : AI
क्यों घटी सोशल मीडिया की लोकप्रियता?
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया का लगातार बदलता चेहरा है। जहां पहले लोगों की टाइमलाइन दोस्तों की फोटो, यात्राओं और रोजमर्रा की जिंदगी से भरी होती थी, वहीं अब यह जगह विज्ञापनों, न खत्म होने वाले रिल्स और AI-जनरेटेड कंटेंट ने ले ली है। लोगों को अब अपने जान-पहचान वालों का चेहरा कम और अजनबियों का चेहरा ज्यादा दिखाई दे रहा है। इसी बदलाव ने एक नए ट्रेंड को जन्म दिया है जिसे ‘पोस्टिग जीरो’ कहा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
posting zero trend why people stop sharing on social media platforms explained
स्कैम से बढ़ा प्राइवेसी को खतरा - फोटो : Freepik
डीपफेक और स्कैम से बढ़ा प्राइवेसी को खतरा
यह शब्द पहली बार द न्यू यॉर्कर के कॉलमनिस्ट काइल चायका ने इस्तेमाल किया था। उनके मुताबिक, लोग अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी साझा करना बंद कर रहे हैं। उनका मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ऑथेंटिसिटी अब कम हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर शोर-शराबे, नॉन-स्टॉप कंटेंट और प्राइवेसी के खतरे से परेशान हो चुके हैं। सर्वे के मुताबिक, पहले सोशल मीडिया का आकर्षण लोगों की निजी जिंदगी की साधारण पोस्ट थीं, वहीं अब प्राइवेसी, डीपफेक और स्कैम के डर से लोग इन्हें शेयर करने से बच रहे हैं।
posting zero trend why people stop sharing on social media platforms explained
AI ने खराब किया अनुभव  - फोटो : Adobe Stock
AI ने खराब किया अनुभव 
‘Posting Zero’ का संबंध ‘डेड इंटरनेट थियोरी’ से भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें कहा जाता है कि इंटरनेट का बड़ा हिस्सा अब इंसानों की बजाय बॉट्स और AI आधारित एग्लोरिदम से भरा है। ऐसे में असली यूजर्स की उपस्थिति कम होती जा रही है।
विज्ञापन
posting zero trend why people stop sharing on social media platforms explained
मुनाफे ने बदल दिया सोशल मीडिया का उद्देश्य - फोटो : अमर उजाला
मुनाफे ने बदला सोशल मीडिया का उद्देश्य
सर्वे कहा गया है कि कंपनियों की मुनाफे कमाने की प्रवृत्ति ने सोशल मीडिया के उद्देश्य को ही बदल दिया है। अब लोगों को कंटेंट दिखाने से पहले विज्ञापन दिखाए जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले यूजर्स को जोड़ते हैं, फिर उनका इस्तेमाल कर मुनाफा कमाने के लिए करते हैं। इसके लिए उन्हें लगातार विज्ञापन दिखाए जाते हैं या हटाने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए कहा जाता है। जिससे अंत में प्लेटफॉर्म का यूजर एक्सपीरियंस बिगड़ जाता है और यूजर उस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कम कर देता है। यही प्रक्रिया आज सोशल मीडिया को खराब कर रही है और Posting Zero इसी का नतीजा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed