सब्सक्राइब करें

Cyber Monday: क्या है साइबर मंडे, इसे कब और क्यों दिया गया ये नाम, जानें ऑनलाइन शॉपिंग की ये दिलचस्प कहानी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 29 Nov 2025 06:42 PM IST
सार

Cyber Monday History: अब साइबर मंडे सिर्फ डिस्काउंट का दिन नहीं रहा। यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग डे बन चुका है। आइए इसे गहराई से समझते हैं और जानते है इसका नाम साइबर मंडे कब, क्यों और कैसे पड़ा। 
 

विज्ञापन
What is Cyber Monday when and why given this name learn interesting story online shopping
साइबर मंडे। - फोटो : adobe stock

साइबर मंडे 'आराम और इंटरनेट' के प्रतीक का दिन है। अमेरिका के थैंक्सगिविंग के ठीक बाद आने वाले सोमवार को साइबर मंडे कहा जाता हैं। अमेरिका से शुरू हुआ 'साइबर मंडे' अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट बन चुका है। साइबर मंडे ब्लैक फ्राइडे को भी पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बिक्री वाला दिन बन गया है। आज इसका प्रभाव सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं, बल्कि दुनिया भर के ई-कॉमर्स बाजार में इसे साल की सबसे महत्वपूर्ण सेल माना जाता है।

Trending Videos
What is Cyber Monday when and why given this name learn interesting story online shopping
साइबर मंडे। - फोटो : adobe stock

कैसे हुई शुरुआत?

साइबर मंडे शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 2005 में Shop.org ने किया था। उस दौरान ई-कॉमर्स नया था और घरों में इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी थी। थैक्सगिविंग की छुट्टियों के बाद जब लोग सोमवार को ऑफिस लौटते थे, तो वहां के हाई-स्पीड बॉडबैंड का फायदा उठाकर जमकर ऑनलाइन शॉपिंग करते थे।इसी ट्रेंड को देखते हुए, एलेन डेविस (Ellen Davis) ने 2005 में इसे आधिकारिक तौर पर Cyber Monday नाम दे दिया।


ये भी पढ़े: क्या है Black Friday Sale, इसे क्यों दिया गया ये नाम?

विज्ञापन
विज्ञापन
What is Cyber Monday when and why given this name learn interesting story online shopping
साइबर मंडे। - फोटो : adobe stock

डेस्कटॉप से स्मार्टफोन तक का सफर

साइबर मंडे ने तकनीक के साथ खुद को बदला लिया। 2005 से 2010 के बीच लोग बॉस की नजर से बचकर ऑफिस के कंप्यूटर से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे, लेकिन 2025 आते-आते इंटरनेट की स्पीड पूरी तरह बदल चुकी है। अब कर्मचारियों को ऑफिस के इंटरनेट की जरूरत ही नहीं है। 5 जी की दुनिया में अब 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने स्मार्टफाेन से कभी भी और कहीं भी शॉपिंग कर रहे हैं। पहले साइबर मंडे सिर्फ अमेरिकी रिटेलर्स (Walmart, Target) का त्योहार था, लेकिन अब यह यूके, जर्मनी, कनाडा और कुछ हद तक भारत में भी लोकप्रिय हो गया है।

What is Cyber Monday when and why given this name learn interesting story online shopping
साइबर मंडे। - फोटो : adobe stock

रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

हालिया आंकड़े साबित करते हैं कि लोगों में साइबर मंडे का कितना क्रेज है। 2024 के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अमेरिका में साइबर मंडे की एक दिन की बिक्री करीब 12.7 बिलियन डॉलर यानी की एक करोड़ के आस-पास पहुंच गई थी। यह आंकड़ा ब्लैक फ्राइडे की ऑनलाइन बिक्री से कहीं ज्यादा है। 

ये भी पढ़े: Black Friday Sale 2025: इंतजार खत्म, टीवी-फ्रिज पर बंपर छूट, जानिए कहां मिल रही सबसे तगड़ी ब्लैक फ्राइडे डील

विज्ञापन

इन बातों को रखें ध्यान

What is Cyber Monday when and why given this name learn interesting story online shopping
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

अगर आप इस सेल में खरीदारी करने जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें वरना नुकसान हो सकता है। कोई भी समान खरीदने से पहले कीमतों का असली मूल्य जान लें, क्योंकि अक्सर सेलर सेल से पहले दाम बढ़ा देते हैं और फिर भारी डिस्काउंट दिखाकर वास्तविक मूल्य पर बेच देते हैं।

 शिपिंग और रिटर्न चेक करें, क्योंकि सेल के दौरान डिलीवरी में देरी होना आम है, लेकिन कुछ डीप डिस्काउंट वाले आइटम्स पर नो रिटर्स पॉलिसी होती है। इसलिए खरीदने से पहले उसे जरूर चेक करें। इसके अलावा साइबर सुरक्षा से प्राथमिकता है, क्योंकि इन दिनों हैकर्स भी सक्रिय रहते हैं। इसलिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट (URL चेक करें) से ही खरीदें। पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या PayPal का उपयोग करें, क्योंकि इसमें फ्रॉड प्रोटेक्शन बेहतर होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed