सब्सक्राइब करें

New Rules: यूपीएस हो या पेंशनधारकों का जीवन प्रमाण पत्र; 30 नवंबर अंतिम तारीख, जानिए नए महीने में क्या बदलेगा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 28 Nov 2025 06:28 PM IST
सार

30 November 2025 Last Date: 1 दिसंबर से होने वाले बदलावों में पेंशन और टैक्सेशन से जुड़े नियम शामिल हैं। नए महीने में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी जैसे ईंधनों की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ये बदलाव आम आदमी की जेब और उसकी बजट पर सीधे तौर पर असर डालते हैं। इसके अलावे 30 सितंबर चीजों के लिए अंतिम तारीख है। इससे पहले कौन-कौन से काम निपटा लेने जरूरी हैं, आइए जानते हैं विस्तार से।

विज्ञापन
Don't Miss the Deadline: Submit Life Certificate by November 30, Changes for UPS, Pensioners and Fuel Prices
30 नवंबर से पहले निपटा लें जरूरी काम - फोटो : amarujala.com

नवंबर का महीना खत्म हो रहा है। दिसंबर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोग इस महीने के पेंडिंग कामों को निपटाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कारण है नए महीने में कुछ नए वित्तीय नियम लागू हो जाएंगे। 1 दिसंबर से होने वाले बदलावों में पेंशन और टैक्सेशन से जुड़े नियम शामिल हैं। इसके साथ ही नए महीने में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी जैसे ईंधनों की कीमतों के प्रभावित होने की भी आशंका है। ये बदलाव आम आदमी की जेब और उसकी बजट पर सीधे तौर पर असर डालते हैं।



आइए जानते हैं दिसंबर महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं और 30 नवंबर तक कौन-कौन से काम निपटा लेने जरूरी हैं। 

Trending Videos
Don't Miss the Deadline: Submit Life Certificate by November 30, Changes for UPS, Pensioners and Fuel Prices
LPG Gas - फोटो : Adobe Stock
  • पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बदलाव

तेल कंपनियां हर नया महीना शुरू होने से पहले पेट्रोल, डीजल और एलजीपी जैसे ईंधनों की कीमतों की समीक्षा करती है। कई बार उनकी ओर से अहम बदलाव भी किए जाते हैं। अगर ऐसा होता है तो लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की आशंका है। इसकी कीमतें वैश्विक ऊर्जा के रुझानों और मुद्रा की चाल पर निर्भर हैं। पिछले महीने एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में मामूली कमी हुई थी। इस बार भी रविवार की देर रात तक पेट्रोलियम कंपनियों पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करेगी। तभी यह तय हो पाएगा कि इस मामले में लोगों को राहत मिलेगी उनपर कीमतों का भार बढ़ेगा। रसोई गैस एक बुनियादी जरूरत है, इसलिए इसकी कीमतों इसकी कीमतों में बदलाव का असर पूरे घर के खर्च पर पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Don't Miss the Deadline: Submit Life Certificate by November 30, Changes for UPS, Pensioners and Fuel Prices
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
  • एकीकृत पेंशन योजना चुनने की समय सीमा

सरकार और केंद्रीय कर्मचारियों के बीच लंबे समय से पेंशन प्रणाली को लेकर जिच जारी है। कर्मचारी पुरानी पेंशन प्रणाली की मांग कर रहे हैं, पर सरकार नई पेंशन प्रणाली पर अड़ी है। इस बीच, सरकार की ओर से एकीकृत पेंशन प्रणाली का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें पुरानी पेंशन प्रणाली के कुछ फायदों को शामिल किया गया था। कर्मचारियों को यूपीएस का विकल्प चुनने का समय दिया था। अब सरकार ने साफ कर दिया है किनई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में जाने के इच्छुक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास आवेदन करने के लिए केवल 30 नवंबर तक का समय है। सरकार पहले ही एक बार विस्तार दे चुकी है, और अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 दिसंबर के बाद यह विकल्प फिर से उपलब्ध नहीं होगा। जो भी व्यक्ति गारंटीकृत पेंशन प्रणाली में जुड़ना चाहते हैं, उन्हें समय सीमा समाप्त होने से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, नहीं तो उन्हें यह मौक नहीं मिल पाएगा।

Don't Miss the Deadline: Submit Life Certificate by November 30, Changes for UPS, Pensioners and Fuel Prices
पेंशन - फोटो : एडोव
  • पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र

लाखों पेंशनभोगियों के लिए मासिक पेंशन भुगतान प्राप्त करते रहने के लिए वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। यदि इसे समय पर जमा नहीं किया जाता है, तो पेंशन भुगतान अस्थायी रूप से रोका जा सकता है। इसलिए 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। पेंशनभोगी डिजिटल रूप से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। वे अपनी बैंक शाखा या डाकघर में स्वयं जाकर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद ही पेंशन का भुगतान फिर से शुरू होगा।

विज्ञापन
Don't Miss the Deadline: Submit Life Certificate by November 30, Changes for UPS, Pensioners and Fuel Prices
Income Tax Return documents - फोटो : Adobe Stock
  • आयकर से जुड़ी फाइलिंग के लिए भी 30 नवंबर अंतिम तारीख

आयकर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फाइलिंग के लिए भी 30 नवंबर अंतिम तारीख है। इनमें धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत अक्तूबर में की गई कटौतियों के लिए टीडीएस का विवरण देना भी शामिल हैं। ट्रांसफर-प्राइसिंग आवश्यकताओं वाले करदाताओं को भी धारा 92E के तहत अपनी रिपोर्ट 30 नवंबर तक ही जमा करानी है। बहुराष्ट्रीय समूहों से जुड़ी भारतीय संस्थाओं के लिए फॉर्म 3CEAA दाखिल करना अनिवार्य है। इसकी अंतिम तारीख भी 30 नवंबर है। इन समय-सीमाओं को पूरा न करने पर लेट फाइन और जुर्माना लगाया जा सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed