{"_id":"690d8a4eefc3e5fc7b004287","slug":"google-maps-new-safety-updates-india-traffic-alert-speed-limit-accident-prone-area-alert-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Google Maps: अब गूगल मैप्स बना और भी स्मार्ट! भारत में लॉन्च हुए ट्रैफिक और सेफ्टी से जुड़े नए फीचर्स","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google Maps: अब गूगल मैप्स बना और भी स्मार्ट! भारत में लॉन्च हुए ट्रैफिक और सेफ्टी से जुड़े नए फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:27 AM IST
सार
Google Maps India New Features: गूगल ने भारत में अपने लोकप्रिय नेविगेशन एप Google Maps के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब यूजर्स को ट्रैफिक जाम, सड़क बंद होने, दुर्घटना संभावित इलाकों और स्पीड लिमिट जैसी अहम जानकारी रियल टाइम में मिलेगी।
विज्ञापन
गूगल मैप्स
- फोटो : Google
विज्ञापन
विस्तार
भारत जैसे विशाल और विविध देश में सड़क की स्थिति पल भर में बदल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने Google Maps में भारत के लिए कई नए सेफ्टी और ट्रैफिक अलर्ट फीचर्स पेश किए हैं। गूगल हर दिन अपने एआई और लोकल पार्टनर्स की मदद से भारत में लाखों अपडेट्स करता है ताकि यूजर्स को सबसे सटीक और ताजा जानकारी मिल सके।
कंपनी ने देश के 18 शहरों की ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी की है, जिससे सड़क बंद होने या किसी अन्य रुकावट की जानकारी तुरंत अपडेट हो जाती है। भारत के यूजर्स हर दिन लगभग 1.5 लाख रियल टाइम डिसरप्शन रिपोर्ट करते हैं। गूगल ने अपने Google Maps एप पर भारतीय यूजर्य के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए। आइए तीनों फीचर्स के बारे में विस्तार से समझते हैं।
ट्रैफिक के लिए मिलेगा प्रोएक्टिव अलर्ट
अब Google Maps “Proactive Traffic Alerts” फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को पहले से चेतावनी देगा अगर आगे ट्रैफिक जाम या कोई बड़ी देरी है। इससे यूजर को पता चलेगा कि देरी कितनी है और उनके ETA (Estimated Time of Arrival) पर कितना असर पड़ेगा। यह फीचर फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हाईवे और मुख्य सड़कों पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है।
Trending Videos
कंपनी ने देश के 18 शहरों की ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी की है, जिससे सड़क बंद होने या किसी अन्य रुकावट की जानकारी तुरंत अपडेट हो जाती है। भारत के यूजर्स हर दिन लगभग 1.5 लाख रियल टाइम डिसरप्शन रिपोर्ट करते हैं। गूगल ने अपने Google Maps एप पर भारतीय यूजर्य के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए। आइए तीनों फीचर्स के बारे में विस्तार से समझते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैफिक के लिए मिलेगा प्रोएक्टिव अलर्ट
अब Google Maps “Proactive Traffic Alerts” फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को पहले से चेतावनी देगा अगर आगे ट्रैफिक जाम या कोई बड़ी देरी है। इससे यूजर को पता चलेगा कि देरी कितनी है और उनके ETA (Estimated Time of Arrival) पर कितना असर पड़ेगा। यह फीचर फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हाईवे और मुख्य सड़कों पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है।
मिले तीन नए अपडेट
- फोटो : Google
दुर्घटना संभावित इलाकों के लिए भी अलर्ट
इसके अलावा, Google Maps में अब Accident-Prone Area Alerts नाम का एक नया फीचर भी शुरू किया गया है। यह फीचर आपको विजुअल और वॉयस अलर्ट के जरिए चेतावनी देगा जब आप किसी ऐसे इलाके के पास पहुंचेंगे जहां हादसे ज्यादा होते हैं। इसकी शुरुआत गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद से की गई है।
रियल टाइम में दिखेगी स्पीड लिमिट
कई रास्तों और मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट तो निर्धारित होता है लेकिन सड़कों पर साइन बोर्ड न होने के कारण लोगों को असल स्पीड लिमिट का पता नहीं चलता। इस वजह से भी अनजाने में ओवरस्पीडिंग के कारण लोगों के चालान कट जाते हैं। अब गूगल ने इस समस्या को भी हल कर दिया है। अब गूगल मैप्स के नेविगेशन स्क्रीन पर सड़क की तय स्पीड लिमिट भी दिखेगी। यह फीचर फिलहाल 9 भारतीय शहरों- फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में लागू किया जा रहा है।
NHAI के साथ साझेदारी
गूगल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ साझेदारी की है ताकि यूजर्स को हाइवे बंद होने, मरम्मत कार्य और रास्ते में मिलने वाली सुविधाओं (जैसे रेस्ट एरिया, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंप और खाने की जगहों) की जानकारी भी रियल टाइम में मिल सके।
इसके अलावा, Google Maps में अब Accident-Prone Area Alerts नाम का एक नया फीचर भी शुरू किया गया है। यह फीचर आपको विजुअल और वॉयस अलर्ट के जरिए चेतावनी देगा जब आप किसी ऐसे इलाके के पास पहुंचेंगे जहां हादसे ज्यादा होते हैं। इसकी शुरुआत गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद से की गई है।
रियल टाइम में दिखेगी स्पीड लिमिट
कई रास्तों और मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट तो निर्धारित होता है लेकिन सड़कों पर साइन बोर्ड न होने के कारण लोगों को असल स्पीड लिमिट का पता नहीं चलता। इस वजह से भी अनजाने में ओवरस्पीडिंग के कारण लोगों के चालान कट जाते हैं। अब गूगल ने इस समस्या को भी हल कर दिया है। अब गूगल मैप्स के नेविगेशन स्क्रीन पर सड़क की तय स्पीड लिमिट भी दिखेगी। यह फीचर फिलहाल 9 भारतीय शहरों- फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में लागू किया जा रहा है।
NHAI के साथ साझेदारी
गूगल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ साझेदारी की है ताकि यूजर्स को हाइवे बंद होने, मरम्मत कार्य और रास्ते में मिलने वाली सुविधाओं (जैसे रेस्ट एरिया, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंप और खाने की जगहों) की जानकारी भी रियल टाइम में मिल सके।