jio Down: देशभर में जियो का सर्वर डाउन, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की शिकायत, कॉलिंग में आ रही दिक्कत
जियो यूजर्स को कॉल करने से लेकर इंटरनेट इस्तेमाल करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने जियो फाइबर सर्विस के भी डाउन होने की शिकायत की है।
विस्तार
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का सर्वस आज यानी 28 दिसंबर को कई घंटों के लिए डाउन हो गया। बताया जा रहा है कि जियो की सेवाएं पूरे देश में डाउन हो गई थीं। जियो यूजर्स को कॉल करने से लेकर इंटरनेट इस्तेमाल करने तक में समस्या का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने जियो फाइबर सर्विस के भी डाउन होने की शिकायत की है। इंटरनेट सेवा ट्रैकर डाउनडिटेक्टर ने भी सर्वर डाउन होने की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह 9:30 से 11 बजे तक सर्वर में समस्या देखने मिली थी, जो पूरे देश में सेवाओं को प्रभावित कर रही थी।
यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत
जियो का सर्वर डाउन होने को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि सुबह करीब 9:30 के बाद से ही जियो में कॉलिंग और इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
is jio down? @reliancejio #jiodown #downdetector? pic.twitter.com/HFLqjUsba4
— Saumya Nigam (@snigam04) December 28, 2022
एक यूजर्स ने शिकायत करते हुए ट्वीट किया कि, " प्रिय जियो आपकी सेवाएं दयनीय हैं। मेरा जियो फाइबर इंटरनेट बंद है लेकिन मैं आपके एप पर शिकायत दर्ज नहीं कर पा रहा हूं। मैंने सभी समस्या निवारण की कोशिश की है लेकिन चैटबॉट अभी भी समस्या निवारण में प्रयोग करने के लिए कह रहा है। क्षमा करें, मैं तंग आ गया हूँ।
Dear @JioCare your services are pathetic. My Jio Fiber internet is down but I’m unable to register a complaint on your app. I have tried all troubleshooting but chatbot still asking to experiment in troubleshooting. Sorry, I’m fed up.
— Anand Pradhan (@apradhan1968) December 28, 2022