{"_id":"62f5ff0b9ce2ef6c7842c223","slug":"jio-freedom-offer-har-ghar-tiranga-har-ghar-jiofiber-announced","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jio Freedom Offer: रोज 2GB डाटा के साथ 90 दिन की वैलिडिटी, जानें इस नए प्लान के बारे में","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Jio Freedom Offer: रोज 2GB डाटा के साथ 90 दिन की वैलिडिटी, जानें इस नए प्लान के बारे में
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 12 Aug 2022 12:50 PM IST
सार
Jio के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। जियो के इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैधता मिलेगी। जियो का 750 रुपये का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS के साथ भी आता है। जियो के इस प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
विज्ञापन
Jio offer
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जियो ने कुछ दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक 2,999 रुपये का प्लान पेश किया था और अब कंपनी नेएक और नया प्री-पेड प्लान पेश किया है। Jio ने ‘₹750 Unlimited Plan’ प्लान लॉन्च किया है। 750 रुपये वाले इस प्लान में 749 रुपये के फायदे ग्राहकों को मिल रहे हैं।
Trending Videos
Jio के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। जियो के इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैधता मिलेगी। जियो का 750 रुपये का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS के साथ भी आता है। जियो के इस प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जियो का ‘HAR GHAR TIRANGA, HAR GHAR JIOFIBER’ ऑफर
जियो ने‘HAR GHAR TIRANGA, HAR GHAR JIOFIBER’ भी लॉन्च किया है जो कि नए ग्राहकों के लिए है। यह ऑफर जियो फाइबर पोस्टपेड के लिए है। इस प्लान के फायदे 12 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक उठाए जा सकते हैं। इस प्लान के साथ अतिरिक्त फायदे के तौर पर 15 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी।
12-16 अगस्त से बीच इस प्लान को लेकर पर 15 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। बता दें कि JioFiber के पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान की कीमत 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये है। यह ऑफर 6/12 महीने के लिए प्लान पर लागू होगा। इसके साथ कुछ कैश वाउचर भी मिलेंगे जो माय जियो एप में देखे जा सकेंगे।