{"_id":"5d36ab128ebc3e6cbf3f4e86","slug":"jio-gigafiber-to-launch-commercial-on-august-12-says-media-reports","type":"story","status":"publish","title_hn":"15 अगस्त से पहले लॉन्च हो सकता है जियो गीगाफाइबर: रिपोर्ट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
15 अगस्त से पहले लॉन्च हो सकता है जियो गीगाफाइबर: रिपोर्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Tue, 23 Jul 2019 12:09 PM IST
विज्ञापन
jio gigafiber
- फोटो : jio
विज्ञापन
जियो की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर की आधिकारिक लॉन्चिंग 12 अगस्त को होगी।
Trending Videos
कहा जा रहा है कि जियो के वार्षिक आम बैठक (AGM) में जियो गीगाफाइबर को आधिकारिक तौर पर कमर्शियली लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल भारत के 1,100 शहरों में जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की सेवा रजिस्ट्रेशन के जरिए दी जा रही है, हालांकि फिलहाल यह सेवा टेस्टिंग के तहत मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, 'जियो गीगाफाइबर की बीटा टेस्टिंग सफल रही है और जल्द ही इसे 5 करोड़ घरों में पहुंचाया जाएगा।' हालांकि उन्होंने जियो गीगाफाइबर के प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
वहीं द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक जियो गीगाफाइबर को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत ग्राहकों के लिए ब्रॉडबैंड, एंटरटेनमेंट और स्मार्ट होम आईओटी (IoT) प्लान पेश होंगे। प्लान की जानकारी 12 अगस्त को वार्षिक आम बैठक में मिलेगी।
गौरतलब है कि जियो गीगाफाइबर को फिलहाल 4,500 रुपये की सिक्योरिटी के साथ टेस्टिंग हो रही है। वहीं कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसका एक नया वर्जन पेश किया है जिसमें सिक्योरिटी के तौर पर 2,500 रुपये लिए जा रहे हैं। जियो के इस गीगाफाइबर सेवा के तहत ग्राहकों को एक ही कनेक्शन में ब्रॉडबैंड, वॉयस कॉलिंग और आईपीटीवी की सर्विस मिलेगी।