{"_id":"5ed63b3a8ebc3e90807fe77f","slug":"jio-launch-4x-benefits-offer-users-get-discount-vouchers-on-249-recharge-plan-and-above","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jio ने धमाकेदार ऑफर किया पेश, 249 और इससे ऊपर के रिचार्ज पर मिलेंगे डिस्काउंट वाउचर्स","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Jio ने धमाकेदार ऑफर किया पेश, 249 और इससे ऊपर के रिचार्ज पर मिलेंगे डिस्काउंट वाउचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Tue, 02 Jun 2020 05:45 PM IST
सार
- जियो ने पेश किया 4X BENEFITS ऑफर
- उपभोक्ताओं को इस ऑफर के तहत मिलेंगे डिस्काउंट वाउचर्स
- यह ऑफर मौजूदा और नए यूजर्स के लिए है उपलब्ध
विज्ञापन
jio 4x benefits offer
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसका नाम 4X BENEFITS है। उपभोक्ताओं को इस ऑफर के तहत 249 रुपये और इससे ऊपर के प्री-पेड प्लान को रिचार्ज कराने पर रिलायंस डिजिटल, AJIO, ट्रैंड और ट्रैंड फुटवियर की तरफ से एक वैल्यू के डिस्काउंट वाउचर्स मिलेंगे। यूजर्स इन वाउचर्स का इस्तेमाल चारों कंपनियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फुटवियर तक की खरीदारी करने के दौरान कर पाएंगे। वहीं, जियो का यह ऑफर एक जून से 30 जून के बीच एक्टिव रहेगा।
Trending Videos
रिलायंस जियो का शानदार ऑफर
आपको बता दें कि जियो ने अपने खास ऑफर के लिए रिलायंस डिजिटल, AJIO, ट्रैंड और ट्रैंड फुटवियर के साथ साझेदारी की है। जियो का यह ऑफर मौजूदा और नए उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यूजर्स को ये डिस्काउंट वाउचर्स माय जियो एप के कूपन सेक्शन में मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: जंबो बैटरी के साथ आते हैं ये शानदार Smartphones, कीमत है 15,000 रुपये से कम
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। हालांकि, यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में जियो प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।
रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2,000 एफयूपी मिनट देगी। हालांकि, यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में जियो प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 56 दिनों की है।