{"_id":"61a3932d90b72161c07a11ca","slug":"jio-to-increase-mobile-services-rates-from-december-1-after-airtel-and-voda-idea-all-you-need-to-know-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reliance Jio: एयरटेल और वोडा-आइडिया के बाद जियो ने भी बढ़ाए अपने प्लान्स के दाम, एक दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Reliance Jio: एयरटेल और वोडा-आइडिया के बाद जियो ने भी बढ़ाए अपने प्लान्स के दाम, एक दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 28 Nov 2021 08:03 PM IST
सार
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
विस्तार
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार को जारी एक बयान में कंपनी ने बताया कि नई कीमतें एक दिसंबर से लागू हो जाएंगी। हालांकि, जियो ने दावा किया है कि इस बढ़ोतरी के बाद भी उसके प्लान्स की कीमतें इंडस्ट्री में सबसे कम रहेंगी।
Trending Videos
जियो के विभिन्न प्लान्स में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जियो फोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान्स का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान के लिए अब 155 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एक साल की वैधता वाले टैरिफ प्लान में कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक साल की वैधता वाला प्लान पहले 2399 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसके लिए ग्राहर को 2879 रुपये खर्च करने होंगे। जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स के रेट भी बढ़े हैं। छह जीबी वाले 51 रुपये का प्लान 61 का, 101 रुपये वाला प्लान 121 का हो गया है। वहीं, सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा होकर 301 रुपये का कर दिया गया है।