Google Maps Offline: अब बिना इंटरनेट के भी काम करेगा गूगल मैप, ऐसे करें ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल
Use Google Maps Without Internet: आज के समय में Google Maps सफर का भरोसेमंद साथी माना जाता है, लेकिन कभी- कभी इंटरनेट न होने पर यह काम करना बंद कर देता है। ऐसे में यहां कुछ आसान सी सेटिंग्स है, जिन्हें करके आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का उपयोग कर सकते हैं।
विस्तार
गूगल मैप ने सफर काफी आसान कर दिया है। लोकेशन डालते ही पूरी दिशा आपके स्क्रीन पर आ जाती है, लेकिन कभी कभी ट्रेकिंग, गांव-देहात के इलाकों या विदेशी यात्राओं के दौरान इंटरनेट नहीं मिलता और Google Maps काम करना बंद कर देता है। ऐसे में लोग रास्ता ढूंढने को परेशान हो जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि Google Maps बिना इंटरनेट के भी चलाया जा सकता है।
सबसे पहले एप डाउनलोड करें
ऑफलाइन मैप्स केवल Google Maps एप में काम करते हैं। ब्राउजर पर नहीं। एंड्रॉइड और गूगल फोन में यह पहले से इंस्टॉल होता है, आईओएस यूजर्स को एप स्टोर से डाउनलोड कर लॉगइन करना होगा। इसके बाद जब आप ऐसी जगहों पर जाएं जहां नेटवर्क न मिले, इंटरनेट महंगा हो या डाटा ऑफ करने की जरूरत पड़े तो पहले से ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें। यह तरीका सुरक्षित भी माना जाता है।
ये भी पढ़े: Tech Tips: गलत टेम्पर्ड ग्लास तोड़ सकता है फोन की स्क्रीन! खरीदते समय इन बातों को न करें नजरअंदाज
कैसे डाउनलोड करें, पूरा स्टेप
- फोन में Google Maps एप सर्च करें।
- ऊपर दाईं तरफ अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- ऑफलाइन मैप्स विकल्प पर टैप करें।
- Select Your Own Map पर क्लिक करें।
- मैप में अपना जरूरी एरिया जूम इन/आउट कर सेलेक्ट करें।
- सबसे नीचे Download पर प्रेस करें
- डाउनलोड पूरा होने के बाद मैप इंटरनेट के बिना भी काम करेगा।
ऑफलाइन गूगल मैप्स कैसे इस्तेमाल करें
एप खोलें और जहां जाना है वह लोकेशन डालें। अगर वह जगह डाउनलोड किए गए एरिया के भीतर है तो स्टेप बाय स्टेप ड्राइविंग डायरेक्शन स्क्रीन पर मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: Gemini AI: टेक लीडर्स बन गए Google Gemini 3 के फैन, जानिए क्यों चर्चा में है ये नया AI मॉडल
ये फीचर्स नहीं होगें उपलब्ध
ऑनलाइन सर्विस न होने के कारण लाइव ट्रैफिक डेटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट, पैदल व साइकिल चलाने वाले डायरेक्शन के विकल्प बंद रहते हैं। इसके बावजूद ड्राइविंग नेविगेशन पूरी तरह काम करता है, इसलिए यात्रा के दौरान किसी भी मुश्किल से बचा जा सकता है।