{"_id":"690c6cc83fb82b57d805f77f","slug":"oled-qled-mini-led-tv-difference-in-technology-picture-quality-and-price-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OLED, QLED और Mini-LED TV में क्या है फर्क: कौन देता है बेहतर पिक्चर क्वालिटी? खरीदने से पहले जरूर जानिए","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
OLED, QLED और Mini-LED TV में क्या है फर्क: कौन देता है बेहतर पिक्चर क्वालिटी? खरीदने से पहले जरूर जानिए
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:10 PM IST
सार
TV Technology: टीवी खरीदते वक्त अक्सर लोग OLED, QLED और Mini-LED जैसे ऑप्शन्स देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। इन तीनों में फर्क क्या है और कौन सा टीवी आपके लिए बेहतर रहेगा, आइए जानते हैं आसान भाषा में।
विज्ञापन
LED TV
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
आज के समय में टीवी हर घर की जरूरत बन गया है। हाल की के कुछ वर्षों में इनमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव आया है जिससे व्यइंग एक्सपीरियंस अब काफी ज्यादा बेहतर हो गया है। अब आपकी घर के दीवार पर लटका टीवी केवल एक साधारण टीवी नहीं, बल्कि तकनीक की वह तिजोरी है जो सिनेमा हॉल से लेकर वीडियो गेम्स खेलना का एमर्सिव एक्सपीरिएंस आपको एक जगह ही उपलब्ध करा देता है। आज LED टीवी काफी पॉपुलर हैं और इसके भी कई ऑप्शन आ गए हैं। अगर आप मार्केट में टीवी खरीदने जाते हैं तो आपको OLED, QLED और Mini-LED जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। हालांकि, आपको इन तीनों का नाम सुनने में एक जैसा लगे, लेकिन आमतौर पर लोगों को पता नहीं होता कि इनमें क्या अंतर है। आइए इन तीनों डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के फर्क को बेहद आसान भाषा में समझते हैं...
Trending Videos
OLED TV
- फोटो : AI
OLED TV क्या है?
LED टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम OLED टीवी का ही है। OLED यानी Organic Light Emitting Diode टीवी में हर पिक्सल खुद रोशनी पैदा करता है। इसका मतलब है कि जब कोई हिस्सा काला दिखाना होता है तो वो पिक्सल पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे डीप ब्लैक और कॉन्ट्रास्ट शानदार मिलता है। इस तकनीक का फायदा है कि इसमें पतला डिजाइन, बेहतर कलर कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एंगल मिलता है। हालांकि, OLED टीवी की कीमत ज्यादा होती है और अगल-अलग कंपनियों के डिस्प्ले में बर्न-इन की समस्या भी कभी-कभी देखने को मिलती है।
LED टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम OLED टीवी का ही है। OLED यानी Organic Light Emitting Diode टीवी में हर पिक्सल खुद रोशनी पैदा करता है। इसका मतलब है कि जब कोई हिस्सा काला दिखाना होता है तो वो पिक्सल पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे डीप ब्लैक और कॉन्ट्रास्ट शानदार मिलता है। इस तकनीक का फायदा है कि इसमें पतला डिजाइन, बेहतर कलर कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एंगल मिलता है। हालांकि, OLED टीवी की कीमत ज्यादा होती है और अगल-अलग कंपनियों के डिस्प्ले में बर्न-इन की समस्या भी कभी-कभी देखने को मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
QLED TV क्या है?
QLED यानी Quantom Dot LED टीवी असल में LED टीवी का ही अपग्रेड वर्जन है। इस तरह के टीवी स्क्रीन बैकलाइट पर आधारित होते हैं, जिनमें Quantum Dots की एक परत लगाई जाती है। ये छोटे कण बैकलाइट को फिल्टर कर ज्यादा ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी देते हैं, जिससे पिक्टर क्वालिटी अधिक शार्प, ब्राइट और कलरफुल हो जाती है। QLED टीवी, OLED जितने ब्लैक लेवल तो नहीं दे पाते लेकिन ब्राइटनेस, लाइफस्पैन और कीमत के लिहाज से ज्यादा प्रैक्टिकल और बजट-फ्रेंडली होते हैं।
QLED यानी Quantom Dot LED टीवी असल में LED टीवी का ही अपग्रेड वर्जन है। इस तरह के टीवी स्क्रीन बैकलाइट पर आधारित होते हैं, जिनमें Quantum Dots की एक परत लगाई जाती है। ये छोटे कण बैकलाइट को फिल्टर कर ज्यादा ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी देते हैं, जिससे पिक्टर क्वालिटी अधिक शार्प, ब्राइट और कलरफुल हो जाती है। QLED टीवी, OLED जितने ब्लैक लेवल तो नहीं दे पाते लेकिन ब्राइटनेस, लाइफस्पैन और कीमत के लिहाज से ज्यादा प्रैक्टिकल और बजट-फ्रेंडली होते हैं।
Mini LED TV
- फोटो : AI
Mini-LED TV क्या है?
Mini-LED तकनीक को QLED का ही एक एडवांस्ड वर्जन माना जा सकता है। इसे Mini इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसमें हजारों छोटे-छोटे LEDs का इस्तेमाल होता है, जो लोकल डिमिंग को और बेहतर बनाते हैं। इससे ब्लैक लेवल OLED के करीब और ब्राइटनेस QLED से बेहतर मिलती है। Mini-LED टीवी को आप OLED और QLED के बीच का बैलेंस कह सकते हैं। Mini-LED टीवी में ज्यादा ब्राइटनेस, कम पिक्सल बर्न रिस्क और अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
कौन सा टीवी खरीदना बेहतर रहेगा?
इन तीनों में से QLED टीवी सबसे किफायती होते हैं। वहीं OLED टीवी बाजार में सबसे महंगे आते हैं और सबसे प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी देते हैं। Mini-LED टीवी की बात करें तो यह OLED और QLED के बीच में अपनी जगह बनाते हैं। इसमें आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ कीमत का भी परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है।
Mini-LED तकनीक को QLED का ही एक एडवांस्ड वर्जन माना जा सकता है। इसे Mini इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसमें हजारों छोटे-छोटे LEDs का इस्तेमाल होता है, जो लोकल डिमिंग को और बेहतर बनाते हैं। इससे ब्लैक लेवल OLED के करीब और ब्राइटनेस QLED से बेहतर मिलती है। Mini-LED टीवी को आप OLED और QLED के बीच का बैलेंस कह सकते हैं। Mini-LED टीवी में ज्यादा ब्राइटनेस, कम पिक्सल बर्न रिस्क और अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
कौन सा टीवी खरीदना बेहतर रहेगा?
इन तीनों में से QLED टीवी सबसे किफायती होते हैं। वहीं OLED टीवी बाजार में सबसे महंगे आते हैं और सबसे प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी देते हैं। Mini-LED टीवी की बात करें तो यह OLED और QLED के बीच में अपनी जगह बनाते हैं। इसमें आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ कीमत का भी परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है।