{"_id":"692940bf3d4cefc1f5008c18","slug":"openai-claims-chatgpt-not-provoke-teen-suicide-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT Case: ओपनएआई ने टीन सुसाइड केस में आरोपों से पल्ला झाड़ा, कहा- आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ChatGPT Case: ओपनएआई ने टीन सुसाइड केस में आरोपों से पल्ला झाड़ा, कहा- आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:37 PM IST
सार
ChatGPT Teen Suicide Case: अमेरिका में 16 वर्षीय किशोर की आत्महत्या के बाद उसके परिवार ने दावा किया कि था कि इसके पीछे चैटजीपीटी का हाथ है। लेकिन कंपनी का कहना है कि किशोर ने जान-बूझकर सुरक्षा नियमों को दरकिनार किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
कैलिफोर्निया (अमेरिका) के रैंचो सांता मार्घरीटा शहर में 16 वर्षीय एडम रेन ने इस साल 11 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। रेन के माता-पिता ने आरोप लगाया कि वह घंटो चैटजीपीटी पर समय बिताता था और इसी चैटबॉट ने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। हालांकि, अब कंपनी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि चैटजीपीटी किशोर की मौत के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता।
Trending Videos
OpenAI का बयान
ओपनएआई का कहना है कि नौ महीनों की बातचीत के दौरान चैटजीपीटी ने एडम को सौ से अधिक बार मानसिक सहायता लेने, काउंसलर से बात करने और हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी थी। कंपनी के अनुसार, चैटजीपीटी का उद्देश्य आत्महत्या को बढ़ावा देना नहीं है। ऐसे सवाल पूछने पर वह हमेशा सहायता सेवाओं का मार्गदर्शन देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: AI से परेशान फूड ब्लॉगर्स: गूगल की एआई समरीज बिगाड़ रहीं रेसिपी, इंटरनेट से कमाई पर भी डाल रहीं असर
सुरक्षा तोड़ने के बाद मिला आत्महत्या गाइड
इसपर एडन रेन के परिवार का कहना है कि सुरक्षा तोड़ने में सफल होने के बाद चैटजीपीटी ने एडम को आत्महत्या के विस्तार से उपाय बताए। उसने बताया कि कैसे आत्महत्या को अंजाम दिया जा सकता है। उसने किशोर के सामने ड्रग ओवरडोज, डूबने और कार्बन मोनोऑक्साइड लेने जैसे विकल्पों को भी रखा। माता-पिता का यह भी आरोप है कि चैटजीपीटी ने पूरी योजना को सुंदर आत्महत्या कहकर उसका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद आत्महत्या नोट लिखने की पेशकश की। जिसने मेरे बच्चे को मानसिक रूप से कमजाेर कर दिया।
यूजर ने टर्म्स एंड कंडिशन तोड़े
कंपनी ने तर्क दिया कि यूजर ने टर्म्स ऑफ यूज के कंडिशन तोड़े। चेतावनी को अनदेखा किया, इस वजह से ऐसा हुआ। ओपन एआई ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए परिवार के दुख के प्रति सहानुभूति रखी, लेकिन कहा कि मुकदमें में लगाए गए आरोप अधूरे और संदर्भ से बाहर जानकारियां पेश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: AI Data Center: भारत में एआई को मिलेगा बल, आंध्र प्रदेश में 98 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे डाटा सेंटर
परिवार के वकील का पलटवार
परिवार के वकील जे एडेलसन ने कहा कि अब कंपनी जवाबदेही से बच रही है। वह जीपीटी 4 ओ को बिना उचित परीक्षण बाजार में उतारने के आरोपों पर अभी भी चुप है। वकील का कहना है कि कंपनी के पास एडम की मौत से पहले की अंतिम चैट हिस्ट्री का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। वह हिस्ट्री जिसमें चैटजीपीटी ने कथित तौर पर उत्साह बढ़ाया था।