सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   wait over up 65 off TVs fridges Find out which site has best deals

Black Friday Sale 2025: इंतजार खत्म, टीवी-फ्रिज पर बंपर छूट, जानिए कहां मिल रही सबसे तगड़ी ब्लैक फ्राइडे डील

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 28 Nov 2025 02:28 PM IST
सार

Black Friday Sale Best Deals: अगर आप नया प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए छूट की तलाश में है, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है। जहां बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।आइए जानते हैं कि कहां, कब और किस प्रोडक्ट पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
 

विज्ञापन
wait  over up  65 off  TVs fridges Find out which site has best deals
ब्लैक फ्राइडे सेल ऑन। - फोटो : Freepic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2025 की ब्लैक फ्राइडे सेल ने इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हलचल मचा दी है। अगर आप भी सस्ते टीवी और फ्रिज खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स और क्रोमा जैसी प्रमुख वेबसाइटों पर बंपर सेल चल रही है। इन प्लेटफॉर्म्स पर स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी से लेकर रेफ्रिजरेटर तक सब कुछ भारी छूट पर मिल रही है। 
Trending Videos


सेल का सबसे बड़ा आकर्षण 65 फीसदी तक का डिस्काउंट है, जो महंगे से महंगे गैजेट्स को भी आम आदमी की बजट सीमा में ले आया है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर व बैंक डिस्काउंट मिलाकर कीमत और भी कम हो जाती है। अलग-अलग वेबसाइट्स की समयसीमा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Black Friday Sale: क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल, आखिर क्यों जोड़ दिया गया 'काले दिन' से इसका नाम? जानिए पूरा सच

wait  over up  65 off  TVs fridges Find out which site has best deals
ब्लैक फ्राइडे सेल ऑन। - फोटो : Freepic
सेल की तारीखों का रखें खास ध्यान
बंपर सेल का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी टाइमिंग समझनी होगी। जिससे कोई भी डील आप से मिस न हो जाए। अगर आप अमेजन से शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां पर आज से ही यानी 28 नवंबर से सेल शुरू हो चुकी है, जोकि एक दिसंबर तक चलने वाली है।

फ्लिपकार्ट की सेल 23 से ही लाइव है और यह आज समाप्त हो जाएगी। यानी यहां खरीददारी करने के लिए बहुत कम समय बचा है। इसके अलावा क्रोमा पर भी सेल 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगी। अगर आपसे फ्लिपकार्ट से कोई डील छूट गई है तो आप अमेजन या क्राेमा से इसका लाभ उठा सकते हैं।  

ये भी पढ़े: जरा बच के: Black Friday Sale के चक्कर में कहीं अकाउंट न हो जाए खाली, चल रहीं 2,000 से ज्यादा फर्जी वेबसाइटें

wait  over up  65 off  TVs fridges Find out which site has best deals
ब्लैक फ्राइडे सेल ऑन। - फोटो : Freepic

छोटी-बड़ी टीवी पर बंपर डिस्काउंट
सेल आता ही लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता है कि सबसे ज्यादा फायदा किस वेबसाइट पर मिलेगा। तो अगर आप छोटे टीवी यानी की 32 से 43 इंच का मॉडल देख रहे हैं, तो इसके लिए अमेजन सबसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है। यहां अच्छे ब्रांड्स की टीवी पर 64 से 67 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। 

वहीं, अगर आप टीवी की बड़ी स्क्रीन (50 इंच से ऊपर) लेना चाह रहे हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट बेस्ट ऑप्सन माना जा रहा है। यहां बड़े मॉडल्स पर 55% की छूट मिल रही है जो एक बेहतरीन साबित हो सकता है। अगर आप प्रीमियम ब्रांड पसंद करते हैं, तो अमेजन पर  55 इंच टीवी पर 62% की छूट मिल रही है।

wait  over up  65 off  TVs fridges Find out which site has best deals
ब्लैक फ्राइडे सेल ऑन। - फोटो : Freepic

फ्रिज पर भी जबरदस्त ऑफर
फ्रिज की खरीददारी करने के लिए भी गणित समझना जरूरी है। अगर आप छोटा फ्रिज लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बड़े मॉडल्स दस हजार रुपये से भी कम दाम में मिल रहे हैं। यहां बड़े परिवारों के लिए फ्लिपकार्ट बाजी मारता दिख रहा है। बेहतरीन भारतीय ब्रांड पर भी फ्लिपकार्ट ने 53 प्रतिशत तक ही छूट दी है। इसके मुकाबले अमेजन पर बड़े ब्रांड्स उपलब्ध जरूर करा रहे हैं।

wait  over up  65 off  TVs fridges Find out which site has best deals
ब्लैक फ्राइडे सेल ऑन। - फोटो : Freepic

बैंक कार्ड पर करें भारी बचत
ऑफर का लाभ उठाने के साथ अपनी बचत को बढ़ाने के लिए सही बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसलिए अमेजन पर शॉपिंग करने पर कई निजी बैंक अपने कार्ड्स पर 5 से 10 प्रतिशत तक डिस्कांउट व कैशबैक दे रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर भी निजी बैंक कार्ड धारक 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए पेमेंट करने से पहले अपनी जेब में रखा कार्ड जरूर चेक करें, क्योंकि वह आपके कुछ हजार रुपये बचा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed