Black Friday Sale 2025: इंतजार खत्म, टीवी-फ्रिज पर बंपर छूट, जानिए कहां मिल रही सबसे तगड़ी ब्लैक फ्राइडे डील
Black Friday Sale Best Deals: अगर आप नया प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए छूट की तलाश में है, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है। जहां बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।आइए जानते हैं कि कहां, कब और किस प्रोडक्ट पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
विस्तार
सेल का सबसे बड़ा आकर्षण 65 फीसदी तक का डिस्काउंट है, जो महंगे से महंगे गैजेट्स को भी आम आदमी की बजट सीमा में ले आया है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर व बैंक डिस्काउंट मिलाकर कीमत और भी कम हो जाती है। अलग-अलग वेबसाइट्स की समयसीमा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े: Black Friday Sale: क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल, आखिर क्यों जोड़ दिया गया 'काले दिन' से इसका नाम? जानिए पूरा सच
बंपर सेल का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी टाइमिंग समझनी होगी। जिससे कोई भी डील आप से मिस न हो जाए। अगर आप अमेजन से शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां पर आज से ही यानी 28 नवंबर से सेल शुरू हो चुकी है, जोकि एक दिसंबर तक चलने वाली है।
फ्लिपकार्ट की सेल 23 से ही लाइव है और यह आज समाप्त हो जाएगी। यानी यहां खरीददारी करने के लिए बहुत कम समय बचा है। इसके अलावा क्रोमा पर भी सेल 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगी। अगर आपसे फ्लिपकार्ट से कोई डील छूट गई है तो आप अमेजन या क्राेमा से इसका लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े: जरा बच के: Black Friday Sale के चक्कर में कहीं अकाउंट न हो जाए खाली, चल रहीं 2,000 से ज्यादा फर्जी वेबसाइटें
छोटी-बड़ी टीवी पर बंपर डिस्काउंट
सेल आता ही लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता है कि सबसे ज्यादा फायदा किस वेबसाइट पर मिलेगा। तो अगर आप छोटे टीवी यानी की 32 से 43 इंच का मॉडल देख रहे हैं, तो इसके लिए अमेजन सबसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है। यहां अच्छे ब्रांड्स की टीवी पर 64 से 67 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
वहीं, अगर आप टीवी की बड़ी स्क्रीन (50 इंच से ऊपर) लेना चाह रहे हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट बेस्ट ऑप्सन माना जा रहा है। यहां बड़े मॉडल्स पर 55% की छूट मिल रही है जो एक बेहतरीन साबित हो सकता है। अगर आप प्रीमियम ब्रांड पसंद करते हैं, तो अमेजन पर 55 इंच टीवी पर 62% की छूट मिल रही है।
फ्रिज पर भी जबरदस्त ऑफर
फ्रिज की खरीददारी करने के लिए भी गणित समझना जरूरी है। अगर आप छोटा फ्रिज लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बड़े मॉडल्स दस हजार रुपये से भी कम दाम में मिल रहे हैं। यहां बड़े परिवारों के लिए फ्लिपकार्ट बाजी मारता दिख रहा है। बेहतरीन भारतीय ब्रांड पर भी फ्लिपकार्ट ने 53 प्रतिशत तक ही छूट दी है। इसके मुकाबले अमेजन पर बड़े ब्रांड्स उपलब्ध जरूर करा रहे हैं।
बैंक कार्ड पर करें भारी बचत
ऑफर का लाभ उठाने के साथ अपनी बचत को बढ़ाने के लिए सही बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसलिए अमेजन पर शॉपिंग करने पर कई निजी बैंक अपने कार्ड्स पर 5 से 10 प्रतिशत तक डिस्कांउट व कैशबैक दे रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर भी निजी बैंक कार्ड धारक 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए पेमेंट करने से पहले अपनी जेब में रखा कार्ड जरूर चेक करें, क्योंकि वह आपके कुछ हजार रुपये बचा सकता है।