सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   OpenAI takes another swing at Google Search brings shopping to ChatGPT

OpenAI: गूगल सर्च की बढ़ने वाली है मुसीबत, ChatGPT में आया शॉपिंग वाला फीचर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 29 Apr 2025 10:23 AM IST
सार

OpenAI ने कहा है कि अब ChatGPT एप के जरिए यूजर्स सीधे शॉपिंग कर सकते हैं। यह नया फीचर ChatGPT के Search मोड में जोड़ा गया है, जो यूजर्स को इंटरनेट पर किसी भी चीज को खोजने और खरीदने की सुविधा देगा, बिल्कुल उसी तरह जैसे आप Google Search का उपयोग करते हुए शॉपिंग करते हैं।

विज्ञापन
OpenAI takes another swing at Google Search brings shopping to ChatGPT
ChatGPT Plus - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

OpenAI ने कहा है कि अब ChatGPT एप के जरिए यूजर्स सीधे शॉपिंग कर सकते हैं। यह नया फीचर ChatGPT के Search मोड में जोड़ा गया है, जो यूजर्स को इंटरनेट पर किसी भी चीज को खोजने और खरीदने की सुविधा देगा, बिल्कुल उसी तरह जैसे आप Google Search का उपयोग करते हुए शॉपिंग करते हैं।

Trending Videos

 

OpenAI ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि हमने ChatGPT सर्च को और बेहतर बनाया है और आज से एक बेहतर शॉपिंग अनुभव को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।” कंपनी का कहना है कि वह शॉपिंग को “सरल, तेज और बेहतर बनाना चाहती है जिससे प्रोडक्ट्स को ढूंढना, तुलना करना और खरीदना आसान हो जाए।” यह नया शॉपिंग फीचर ChatGPT के डिफॉल्ट GPT-4o मॉडल में उपलब्ध होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

OpenAI के अनुसार, ChatGPT का Search फीचर इस समय सबसे लोकप्रिय और तेजी से बढ़ने वाला फीचर है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही ChatGPT सर्च मोड के जरिए एक अरब से ज्यादा वेब सर्च किए गए हैं।
 

अपडेट के साथ अब ChatGPT सर्च में बेहतर प्रोडक्ट रिजल्ट, विजुअल डिटेल्स, दाम, रिव्यू और खरीदने के लिए सीधे लिंक भी दिखेंगे। OpenAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट्स विज्ञापन नहीं होंगे यानी “यह सभी प्रोडक्ट रिजल्ट स्वतंत्र रूप से चुने जाते हैं और ये विज्ञापन नहीं हैं।” यह नया फीचर धीरे-धीरे ChatGPT के Plus, Pro, Free और बिना लॉगिन किए उपयोग करने वाले यूज़र्स के लिए सभी क्षेत्रों में रोलआउट किया जा रहा है और अगले कुछ दिनों में सभी को उपलब्ध हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed