{"_id":"6963e953c0025742bf0404c9","slug":"poco-m8-pro-vs-oneplus-nord-ce5-price-specs-comparison-details-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"POCO M8 Pro vs OnePlus Nord CE5: कम कीमत में ज्यादा दमदार कौन, क्या पोको का नया फोन देगा वनपल्स को मात?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
POCO M8 Pro vs OnePlus Nord CE5: कम कीमत में ज्यादा दमदार कौन, क्या पोको का नया फोन देगा वनपल्स को मात?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार
POCO M8 Pro vs OnePlus Nord CE5 Comparison: भारत में POCO M8 Pro का सीधा मुकाबला OnePlus Nord CE5 से होगा। अगर आप इन दोनों फोन्स में से किसी को भी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कंपेयर करके बताएंगे की कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा।
POCO M8 Pro vs OnePlus Nord CE5
- फोटो : POCO/OnePlus
विज्ञापन
विस्तार
हर स्मार्टफोन मुकाबला सीधे एक ही सेगमेंट के फोन्स के बीच नहीं होता। कई बार यूजर्स ऐसे विकल्पों पर विचार करते हैं, जिनकी कीमतों में बड़ा अंतर होता है लेकिन फीचर्स करीब-करीब एक जैसे होते हैं। POCO M8 Pro और OnePlus Nord CE5 इसी तरह के दो स्मार्टफोन हैं। एक कम दाम में ज्यादा हार्डवेयर देने की कोशिश करता है, जबकि दूसरा स्मूद परफॉर्मेंस और ब्रांड एक्सपीरियंस के नाम पर प्रीमियम चार्ज करता है। आइए जानते हैं POCO M8 Pro और OnePlus Nord CE5 में कौन सा फोन आपके लिए एक बेस्ट डील साबित हो सकता है।
डिजाइन और स्क्रीन का अनुभव
POCO M8 Pro को मजबूती को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी बॉडी ज्यादा सॉलिड महसूस होती है और इसमें बेहतर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ वाटर रेजिस्टेंस भी मिलती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल में भरोसा दिलाती है। वहीं OnePlus Nord CE5 का डिजाइन ज्यादा स्लिम और एलिगेंट है, जो हाथ में हल्का और स्टाइलिश लगता है, लेकिन डेली रफ यूज के मामले में POCO ज्यादा कॉन्फिडेंट लगता है।
डिस्प्ले के मामले में POCO M8 Pro ज्यादा ब्राइट और कलरफुल स्क्रीन ऑफर करता है। Dolby Vision सपोर्ट के चलते मूवी और वेब सीरीज देखना ज्यादा इमर्सिव लगता है। OnePlus Nord CE5 की AMOLED स्क्रीन स्मूद है, लेकिन तेज धूप या HDR कंटेंट में इसकी ब्राइटनेस थोड़ी सीमित महसूस होती है।
परफॉर्मेंस और बैटरी में फर्क
POCO M8 Pro में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो एफिशिएंसी और स्टेबल परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। लंबे समय तक गेमिंग या मल्टीटास्किंग में इसका परफॉर्मेंस बैलेंस्ड रहता है। वहीं OnePlus Nord CE5 में Dimensity 8350 Apex चिपसेट मिलता है, जो हाई पीक स्पीड और फास्ट स्टोरेज के कारण ऐप ओपनिंग और मल्टीटास्किंग में ज्यादा तेज महसूस होता है।
बैटरी के मामले में POCO M8 Pro आगे निकलता है। इसमें बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और 100W की बेहद फास्ट चार्जिंग मिलती है, साथ ही रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। Nord CE5 में 80वॉट की फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जरूर है, जो गेमर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन चार्जिंग स्पीड POCO से कम है।
फोटो या वीडियो, किसके लिए कौन बेहतर?
दोनों फोन्स में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो डेली फोटोग्राफी में भरोसेमंद है। POCO M8 Pro का बड़ा सेंसर लो-लाइट और HDR फोटोज में बेहतर रिजल्ट देता है। इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी ज्यादा एरिया कवर करता है। वहीं Nord CE5 वीडियो रिकॉर्डिंग पर ज्यादा फोकस करता है, जहां हाई फ्रेम रेट और बेहतर स्टेबलाइजेशन कंटेंट क्रिएटर्स को पसंद आ सकता है।
सेल्फी के लिए POCO M8 Pro का हाई-रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा ज्यादा शार्प तस्वीरें देता है, जबकि Nord CE5 का फ्रंट कैमरा नेचुरल आउटपुट पर ध्यान देता है।
कीमत में सबसे बड़ा फर्क
POCO M8 Pro को ग्लोबल मार्केट में $299 (लगभग 26,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में इस फोन में आपको प्रीमियम डिस्प्ले, मजबूत बॉडी, बड़ी बैटरी और बेहद तेज चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं OnePlus Nord CE5 की कीमत ₹24,999 से ₹26,999 के बीच है। इस प्राइस रेंज में ये फोन तेज परफॉर्मेंस, फास्ट स्टोरेज और OnePlus की ब्रांड फिनिश पर जोर देता है। लेकिन सीधी तुलना में इसकी कीमत ज्यादा महसूस होती है।
कौन सा फोन है होगा स्मार्ट ऑप्शन?
POCO M8 Pro अपनी मजबूत बनावट, अल्ट्रा-ब्राइट Dolby Vision डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग के कारण ज्यादातर यूजर्स के लिए ज्यादा कंप्लीट पैकेज बनकर उभरता है। OnePlus Nord CE5 उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें स्मूद परफॉर्मेंस, वीडियो फीचर्स और OnePlus का इकोसिस्टम पसंद है। कुल मिलाकर, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स चाहने वालों के लिए POCO M8 Pro ज्यादा स्मार्ट और फ्यूचर-रेडी चॉइस साबित होता है।
Trending Videos
डिजाइन और स्क्रीन का अनुभव
POCO M8 Pro को मजबूती को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी बॉडी ज्यादा सॉलिड महसूस होती है और इसमें बेहतर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ वाटर रेजिस्टेंस भी मिलती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल में भरोसा दिलाती है। वहीं OnePlus Nord CE5 का डिजाइन ज्यादा स्लिम और एलिगेंट है, जो हाथ में हल्का और स्टाइलिश लगता है, लेकिन डेली रफ यूज के मामले में POCO ज्यादा कॉन्फिडेंट लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिस्प्ले के मामले में POCO M8 Pro ज्यादा ब्राइट और कलरफुल स्क्रीन ऑफर करता है। Dolby Vision सपोर्ट के चलते मूवी और वेब सीरीज देखना ज्यादा इमर्सिव लगता है। OnePlus Nord CE5 की AMOLED स्क्रीन स्मूद है, लेकिन तेज धूप या HDR कंटेंट में इसकी ब्राइटनेस थोड़ी सीमित महसूस होती है।
परफॉर्मेंस और बैटरी में फर्क
POCO M8 Pro में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो एफिशिएंसी और स्टेबल परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। लंबे समय तक गेमिंग या मल्टीटास्किंग में इसका परफॉर्मेंस बैलेंस्ड रहता है। वहीं OnePlus Nord CE5 में Dimensity 8350 Apex चिपसेट मिलता है, जो हाई पीक स्पीड और फास्ट स्टोरेज के कारण ऐप ओपनिंग और मल्टीटास्किंग में ज्यादा तेज महसूस होता है।
बैटरी के मामले में POCO M8 Pro आगे निकलता है। इसमें बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और 100W की बेहद फास्ट चार्जिंग मिलती है, साथ ही रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। Nord CE5 में 80वॉट की फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जरूर है, जो गेमर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन चार्जिंग स्पीड POCO से कम है।
फोटो या वीडियो, किसके लिए कौन बेहतर?
दोनों फोन्स में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो डेली फोटोग्राफी में भरोसेमंद है। POCO M8 Pro का बड़ा सेंसर लो-लाइट और HDR फोटोज में बेहतर रिजल्ट देता है। इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी ज्यादा एरिया कवर करता है। वहीं Nord CE5 वीडियो रिकॉर्डिंग पर ज्यादा फोकस करता है, जहां हाई फ्रेम रेट और बेहतर स्टेबलाइजेशन कंटेंट क्रिएटर्स को पसंद आ सकता है।
सेल्फी के लिए POCO M8 Pro का हाई-रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा ज्यादा शार्प तस्वीरें देता है, जबकि Nord CE5 का फ्रंट कैमरा नेचुरल आउटपुट पर ध्यान देता है।
कीमत में सबसे बड़ा फर्क
POCO M8 Pro को ग्लोबल मार्केट में $299 (लगभग 26,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में इस फोन में आपको प्रीमियम डिस्प्ले, मजबूत बॉडी, बड़ी बैटरी और बेहद तेज चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं OnePlus Nord CE5 की कीमत ₹24,999 से ₹26,999 के बीच है। इस प्राइस रेंज में ये फोन तेज परफॉर्मेंस, फास्ट स्टोरेज और OnePlus की ब्रांड फिनिश पर जोर देता है। लेकिन सीधी तुलना में इसकी कीमत ज्यादा महसूस होती है।
कौन सा फोन है होगा स्मार्ट ऑप्शन?
POCO M8 Pro अपनी मजबूत बनावट, अल्ट्रा-ब्राइट Dolby Vision डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग के कारण ज्यादातर यूजर्स के लिए ज्यादा कंप्लीट पैकेज बनकर उभरता है। OnePlus Nord CE5 उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें स्मूद परफॉर्मेंस, वीडियो फीचर्स और OnePlus का इकोसिस्टम पसंद है। कुल मिलाकर, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स चाहने वालों के लिए POCO M8 Pro ज्यादा स्मार्ट और फ्यूचर-रेडी चॉइस साबित होता है।