अब 16 लीडिंग ब्रांड्स के साथ रिलायंस जियो प्रिव्यू ऑफर
अगर आपके पास 4जी स्मार्टफोन है और आप इसका पूरा लुत्फ लेना चाहते हैं तो रिलायंस आपकी लिए लेकर आया है बेहद खास ऑफर। रिलायंस 4जी स्मार्टफोन यूजरों जियो प्रिव्यू ऑफर दे रहा है। इसके जरिए 90 दिनों के लिए ग्रहकों को अनलिमिटेड विडियो और वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा मिलेगा। यानी जितना आप जितना चाहें उतना इस्तेमाल करें। है न ये कमाल का ऑफर? चलिए आपको इसकी और खास बातें बताते हैं।
जियो प्रिव्यू के ऑफर में जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मनी, जियो मैग, जियो बीटस्, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव और जियो सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम एप्लीकेशन्स भी शामिल हैं, जिनका आप लुत्फ ले सकेंगे।
जियो प्रिव्यू ऑफर अब सोनी वीडियोकॉन और सेनसुई के 4जी स्मार्टफोनस् ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा। इनके साथ ही जियो प्रिव्यू ऑफर 16 लीडिंग ब्रांडस् के साथ उपलब्ध होने वाला है। रिलायंस के इस ऑफर से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और लाखों ग्राहकों को 4G LTE तकनीक अपनाने और इस्तेमाल करने की प्रेरिणा मिलेगी।
रिलायंस के सभी डिजिटल स्टोरस् पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। फिर चाहे वह डिजिटल एक्सप्रेस हो या डिजिटल एक्सप्रेस मिनि। अगर आप किसी दूसरे स्टोर से फोन खरीदना चाहते है तब भी कोई बात नहीं आप स्टोर से रिलायंस प्रिव्यू ऑफर की मांग कर सकते हैं। यह ऑफर तकरीबन हर स्टोर पर उपलब्ध होगा।
वाई-फाई हॉट स्पॉट के साथ भी ऑफर उपलब्ध
ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदते वक्त अपना KYC दस्तावेज जमा करना होगा। ताकि जियो सिम मिलने में कोई परेशानी ना हो।
दरअसल, कंपनी जियो सर्विसेज को टेस्ट करने के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर दे रही है। शुरूआत में रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर पेश किया था, जो बाद में कर्मचारियों के परिवार और रिलायंस से जुड़े पार्टनर्स को भी उपलब्ध हो गया।
रिलायंस प्रिव्यू ऑफर रिलायंस के अपने स्मार्टफोन ब्रांड LYF (लाइफ) फोन के साथ ही उपलब्ध था। बाद में चुनिंदा सैमसंग और एलजी, पैनासोनिक, एसुस माइक्रोमैक्स, यू, टीसीएल, अल्काटेल, जियोनी, कार्बन, जोलो, और लावा के 4जी स्मार्टफोन के ग्राहकों के लिए भी यह ऑफर उपलब्ध कराया गया।
खास बात यह भी है कि जियो प्रिव्यू ऑफर जियो-फाई (वाई-फाई हॉट स्पॉट) के साथ भी उपलब्ध है।