सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Vi launched new Rs 401 prepaid plan with OTT benefits know features and details in hindi

Vi Recharge: वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, सालभर मिलेगा फ्री ओटीटी का मजा, जानें क्या है खास

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 03 Mar 2023 07:00 PM IST
सार

401 रुपये की कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान का नाम वीआई मैक्स 401 साउथ (Vi Max 401 South) है और यह अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है। Vi Recharge प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है।
 

विज्ञापन
Vi launched new Rs 401 prepaid plan with OTT benefits know features and details in hindi
वोडाफोन-आइडिया का नया रिचार्ज प्लान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष पोस्टपेड प्लान की घोषणा कर दी है। Vi Recharge प्लान का नाम वीआई मैक्स 401 साउथ है और इस प्लान में कंपनी ओटीटी की सुविधा भी देने वाली है। यह प्लान नॉन हिंदीभाषी ग्राहकों के लिए लाया गया है। कंपनी के अनुसार, इस प्लान में तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में क्षेत्रीय ओटीटी कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 50 जीबी डाटा मिलता है।

Trending Videos

वीआई मैक्स 401 साउथ प्लान 

401 रुपये की कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान का नाम 'वीआई मैक्स 401 साउथ' है और यह अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है। प्लान में सन एनएक्सटी (Sun NXT) प्रीमियम एचडी का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान के साथ पूरे साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही यूजर्स को डुअल स्क्रीन एक्सेस मिलेगा।

यानी यूजर्स को मोबाइल फोन के साथ स्मार्टटीवी पर भी इस सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलेगा। यूजर्स Zee5 का कंटेंट भी देख पाएंगे। यह कंटेंट वीआई मूवीज और टीवी एप पर देखा जा सकेगा। बता दें कि सन एनएक्सटी रीजनल भाषाओं जैसे तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कंटेंट देने वाले सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

प्लान के अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 50 जीबी डाटा मिलता है। वहीं प्लान में नाइट डाटा की सुविधा भी मिलती है। यानी वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। वहीं प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह सुविधा एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलती है। 

सन एनएक्सटी के साथ भारतीय वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के बारे में वोडाफोन आइडिया के प्रमुख मार्केटिंग ऑफिसर, अवनीश खोसला ने कहा कि आजकल यूजर्स चलते-फिरते कंटेंट देखना पसंद करते हैं। सन एनएक्सटी के साथ हमारा सहयोग न केवल हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है, बल्कि पोस्टपेड यूजर्स को उनकी पसंदीदा भाषा में फिल्मों, टीवी शो और वीडियो तक पहुंच भी प्रदान करता है। हम हाई क्वालिटी वाली रीजनल कंटेंट की बढ़ती मांग को पूरा करना जारी रखेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed