{"_id":"5d60b2dc8ebc3e015c0c90a2","slug":"vodafone-idea-launches-turbonet-4g-in-select-circles-also-introduces-rs-20-plan-for-validity","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vodafone ने इन शहरों में लॉन्च की TurboNet, 28 दिन की वैधता के साथ 20 रुपये का प्लान भी हुआ जारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Vodafone ने इन शहरों में लॉन्च की TurboNet, 28 दिन की वैधता के साथ 20 रुपये का प्लान भी हुआ जारी
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Sat, 24 Aug 2019 09:15 AM IST
विज्ञापन
vodafone
विज्ञापन
वोडाफोन आइडिया ने अपनी नई 4जी सर्विस TurboNet की लॉन्चिंग की घोषणा की है। वोडाफोन की यह सर्विस देश के कुछ शहरों में ही फिलहाल शुरू की गई है जिनमें उत्तर प्रदेश वेस्ट, राजस्थान और कोलकाता को छोड़कर पूरे पश्चिम बंगाल का इलाका शामिल है।
Trending Videos
वोडाफोन आइडिया ने टर्बोनेट (TurboNet) की लॉन्चिंग पर अपने एक बयान में कहा कि इसके तहत डुअल स्पेक्ट्रेम का इस्तेमाल होगा और इससे 4जी नेटवर्क मजबूत होगा। साथ ही पहले के मुकाबले लोगों को नेटवर्क की अच्छी कवरेज मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सेवा के तहत रेडियो नेटवर्क को डायनेमिक री-फार्मिंग, एम-मीमो, L900 और TDD के साथ तैयार किया जाएगा जिससे नेटवर्क बूस्ट की क्षमता बढ़ेगी और अधिक इलाकों तक कवरेज बढ़ेगी। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि अगले कुछ महीनों में यह सुविधा देश के अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी।
20 रुपये के प्लान में 28 दिनों तक दिल खोलकर बातें
Vodafone ने अपने 20 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को कुछ सर्किल के लिए फिर से जारी किया है। वोडाफोन के 20 रुपये वाले इस प्लान में फुल टॉकटाइम मिलेगी और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के तहत वोडाफोन के ग्राहकों को 28 दिनों तक इनकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा मिलेगी। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन के ग्राहकों को वैलिडिटी के लिए 24 या फिर 35 रुपये का रिचार्ज कराना होता था।