सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Why All telecom offering 28 days validity instead of 30 days even after recharge plan prices increased

मुद्दे की बात: ग्राहकों की जेब कट रही, कंपनियों की झोली भर रही, पैसा 30 दिन का तो फिर वैलिडिटी 28 दिन की क्यों

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 30 Mar 2024 12:31 PM IST
सार

पहले 30 दिनों के प्लान होते थे और अब अधिकतर मासिक प्लान 28 दिनों के हो गए हैं। आमतौर पर कोई महीना 30 दिनों या 31 दिनों का होता है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के लिए महीना 28 दिनों का होता है। आइए इसके पीछे का गणित समझते हैं...

विज्ञापन
Why All telecom offering 28 days validity instead of 30 days even after recharge plan prices increased
telecom news - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस वक्त देश में तीन ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं और इन सभी कंपनियों के प्लान धीरे-धीरे महंगे हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्लान की कीमतें तो बढ़ रही हैं, लेकिन प्लान की वैधता नहीं बढ़ रही है। पहले 30 दिनों के प्लान होते थे और अब अधिकतर मासिक प्लान 28 दिनों के हो गए हैं। आमतौर पर कोई महीना 30 दिनों या 31 दिनों का होता है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के लिए महीना 28 दिनों का होता है। आइए इसके पीछे का गणित समझते हैं...

Trending Videos

12 महीने के लिए 13 महीने का रिचार्ज कराने की मजबूरी

ग्राहकों से पैसे लिए जाते हैं 30 दिनों के और रिचार्ज की वैलिडिटी होती है 28 दिनों की। ऐसे में साल में 12 महीनों के लिए ग्राहकों को 13 महीने का रिचार्ज करना पड़ता है और टेलीकॉम कंपनियों की झोली में एक महीने के रिचार्ज के पैसे मुफ्त में जाते हैं। इसकी शुरुआत 2016 हुई टेलीकॉम क्रांति के बाद से हुई थी। उससे पहले 30 दिनों की वैधता मिलती है, हालांकि बीएसएनएल के कई प्लान में अब भी 30 दिनों की वैधता मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्राहकों की जेब कट रही है और कंपनियों की चांदी

यह पूरा का पूरा मार्केटिंग का तरीका है। उदाहरण के तौर पर यदि आप एक महीने में 28 दिन मान लेते हैं तो एक साल में 13 महीने हो जाएंगे। साल में 7 महीने ऐसे होते हैं जो 31 दिनों के होते हैं और चार महीने ऐसे होते हैं जो 30 दिनों के होते हैं। अब प्रति महीने का हिसाब लगाएं तो 31 दिन वाले महीने में से 28 दिनों के हिसाब से (7×3) = 21 दिन होते है। 3 दिनों वाले महीने के हिसाब से प्रति महीने (2×4) = 8 दिन हो जाएंगे। यदि फरवरी 29 दिन का है तो एक दिन और बढ़ जाता है। ऐसे में कुल मिलाकर (21+ 8 +1) = 30 दिन होते हैं और साल में 13 महीने हो जाते हैं।

ट्राई से लेकर टेलीकॉम वॉचडॉग तक हैं चुप

अब पिछले 8 साल से 30 दिन की जगह ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिल रही है तो वॉचडॉग को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने अभी इस मसले पर कभी बात करने की कोशिश नहीं की। साल 2021 में ट्राई ने इन कंपनियों को 30 दिनों के प्लान लॉन्च करने के लिए कहा था जिसके बाद इन कंपनियों ने 2-3 प्लान मासिक वैधता वाले लॉन्च तो किए लेकिन उसमें यूजर्स का नुकसान है, क्योंकि उन प्लान की कीमतें बहुत ज्यादा हैं और फायदे बहुत कम। ऐसे में 30 दिनों के प्लान को सिर्फ खानापूर्ति के लिए लॉन्च किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed