{"_id":"69678adcdbb1be8bdb01a4f0","slug":"before-you-throw-away-your-old-smart-bulbs-stop-here-amazing-ways-make-seemingly-useless-devices-useful-again-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: स्मार्ट बल्ब हो गया पुराना? फेंकने के बजाय इन 3 जुगाड़ से इसे फिर से बनाएं काम का","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: स्मार्ट बल्ब हो गया पुराना? फेंकने के बजाय इन 3 जुगाड़ से इसे फिर से बनाएं काम का
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Smart Bulb Reuse: टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही लोग पुरानी डिवाइसेस को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। खासकर पुराने स्मार्ट बल्ब को, लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्ट बल्ब पूरी तरह बेकार नहीं होते। थोड़ी समझदारी और रचनात्मक तरीके से इन्हें फिर से उपयोग किया जा सकता है। जानिए कैसे?
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
हर नए डिवाइस लॉन्च के साथ पुराने गैजेट्स पीछे छूट जाते हैं। ब्रांड सॉफ्टवेयर सपोर्ट बंद कर देते हैं, एप काम करना बंद कर देते हैं और स्मार्ट फीचर्स निष्क्रिय हो जाते हैं। जैसे की GE Link स्मार्ट बल्ब, विंक स्मार्ट होम हब का फ्री वर्जन और पहली-दूसरी पीढ़ी के गूगल नेस्ट थर्मोस्टेट इसके बड़े उदाहरण हैं। गूगल ने तो Nest ब्रांड को ही बंद कर गूगल होम लाइन में समाहित कर दिया, लेकिन स्मार्ट बल्ब बाकी डिवाइस से अलग होते हैं।
देखिए जहां स्मार्ट हब या थर्मोस्टेट अक्सर ई-वेस्ट बन जाते हैं, वहीं स्मार्ट बल्ब पारंपरिक बल्बों की तरह अब भी रोशनी दे सकते हैं। यही वजह है कि इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के कई स्मार्ट तरीके मौजूद हैं।
ये भी पढ़े: Tech Tips: पुराने टीवी को कबाड़ में बेचने से पहले रुकिए, इन 10 स्मार्ट तरीकों से दोबारा इस्तेमाल में लाएं
इसके बाद इसे Alexa या किसी अन्य वॉयस असिस्टेंट से वॉयस कमांड दे सकते हैं और समय के हिसाब से शेड्यूल या सीन भी सेट कर सकते हैं। अगर आप Z-Wave, Zigbee या Matter सपोर्ट वाले स्मार्ट प्लग चुनते हैं, तो किसी एक खास ब्रांड पर निर्भरता भी नहीं रहती और भविष्य में दूसरे स्मार्ट डिवाइस जोड़ना आसान हो जाता है। इस तरह बिना बल्ब बदले ही आप अपने घर में स्मार्ट लाइटिंग का अनुभव दोबारा पा सकते हैं।
स्मार्ट बल्बों का बाहरी केस आम बल्बों से ज्यादा मजबूत होता है, इसलिए ये DIY प्रोजेक्ट्स के लिए बेहतरीन हैं। अगर बल्ब खराब भी हो चुका है, तब भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसका छोटे प्लांटर या टेरैरियम, क्रिसमस ट्री ऑर्नामेंट, मिनी फूलदान, सिक्कों का पिग्गी बैंक, ऑयल लैंप या कैंडल होल्डर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। कई शॉपिंग एप्स पर तो क्राफ्ट बल्ब इसी वजह से अलग से बिकते हैं।
Trending Videos
देखिए जहां स्मार्ट हब या थर्मोस्टेट अक्सर ई-वेस्ट बन जाते हैं, वहीं स्मार्ट बल्ब पारंपरिक बल्बों की तरह अब भी रोशनी दे सकते हैं। यही वजह है कि इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के कई स्मार्ट तरीके मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराने स्मार्ट बल्ब को डंब बल्ब की तरह इस्तेमाल करें
अगर स्मार्ट फीचर्स खत्म हो चुके हैं लेकिन बल्ब जलता है, तो उसे सीधे किसी लैंप या फिक्स्चर में लगा दें। कई ब्रांड्स जैसे Sengled के बल्ब स्मार्ट कनेक्टिविटी खत्म होने के बाद भी सामान्य बल्ब की तरह काम करते रहते हैं। इसके बाद आप इन्हें इंडस्ट्रियल स्टाइल पेंडेंट लाइट, कस्टम DIY फिक्स्चर, डेकोरेटिव लैंप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोग तो पुराने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट या अनोखी चीजों को लाइट फिक्स्चर में बदलकर इनमें पुराने स्मार्ट बल्ब लगा देते हैं।ये भी पढ़े: Tech Tips: पुराने टीवी को कबाड़ में बेचने से पहले रुकिए, इन 10 स्मार्ट तरीकों से दोबारा इस्तेमाल में लाएं
स्मार्ट प्लग से स्मार्ट फीचर्स दोबारा पाएं
अगर आप रिमोट कंट्रोल और ऑटोमेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स को पूरी तरह छोड़ना नहीं चाहते, तो स्मार्ट प्लग एक आसान और किफायती समाधान साबित हो सकता है। इसका तरीका बेहद सीधा है। इसके लिए बस आप अपने सामान्य बल्ब को लैंप में लगाइए, लैंप के प्लग को स्मार्ट प्लग में कनेक्ट कीजिए और फिर स्मार्ट प्लग को पावर सॉकेट में लगा दीजिए। इसके बाद वही साधारण लैंप स्मार्ट डिवाइस की तरह काम करने लगता है। आप मोबाइल एप के जरिए लाइट को ऑन-ऑफ कर सकते हैं।इसके बाद इसे Alexa या किसी अन्य वॉयस असिस्टेंट से वॉयस कमांड दे सकते हैं और समय के हिसाब से शेड्यूल या सीन भी सेट कर सकते हैं। अगर आप Z-Wave, Zigbee या Matter सपोर्ट वाले स्मार्ट प्लग चुनते हैं, तो किसी एक खास ब्रांड पर निर्भरता भी नहीं रहती और भविष्य में दूसरे स्मार्ट डिवाइस जोड़ना आसान हो जाता है। इस तरह बिना बल्ब बदले ही आप अपने घर में स्मार्ट लाइटिंग का अनुभव दोबारा पा सकते हैं।