सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   iphone camera black dot functions of lidar tech explained

Tech Explained: iPhone कैमरा के पास क्या है ये काला डॉट? वर्षों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते, यहां जानें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार

What Is Black Dot In iPhone's Camera: क्या आपके iPhone के कैमरों के पास एक छोटा सा काला डॉट बना है? अगर आप इसे सिर्फ एक छेद या डिजाइन समझ रहे हैं, तो आप गलत हैं। आइए जानते हैं इस जादुई फीचर का असली सच।

iphone camera black dot functions of lidar tech explained
जानिए इस ब्लैक डॉट का राज - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप iPhone 12 Pro या उसके बाद का कोई भी Pro मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपने फोन के पीछे की तरफ कैमरों के पास एक काला डॉट जरूर देखा होगा। यह न तो लेंस जैसा दिखता है और न ही फ्लैश जैसा। अजीब बात यह है कि Apple इस डॉट के बारे में बात नहीं करती। न किसी इवेंट में इसका जिक्र और न ही किसी बड़े पोस्टर में इसकी झलक दिखती है। फिर सवाल उठता है कि अगर यह इतना मामूली है, तो हर iPhone के प्रो मॉडल में इसे क्यों रखा गया है?
Trending Videos


कई लोग सोचते हैं कि शायद यह कोई अतिरिक्त कैमरा है, कुछ मानते हैं कि यह डिजाइन का हिस्सा होगा, और कुछ यूजर्स को तो शक होता है कि कहीं फोन में कोई छुपा हुआ सेंसर तो नहीं? खास बात यह है कि आप इसे ऑन या ऑफ भी नहीं कर सकते। न कैमरा एप में, न सेटिंग्स में।
विज्ञापन
विज्ञापन


अंधेरे में भी देता है शानदार फोटो
लेकिन इसके असर को आप महसूस जरूर करते हैं। कम रोशनी में जब iPhone फटाफट फोकस कर लेता है, जब नाइट मोड पोर्ट्रेट में फोटो अचानक ज्यादा साफ आने लगती है या फिर जब किसी AR एप में आपका कमरा कुछ ही सेकंड में स्कैन हो जाता है। ये सब काम अपने आप हो जाता है, बिना किसी बटन दबाए। मानो कोई अदृश्य ताकत बैकग्राउंड में काम कर रही हो।

यह भी पढ़ें: AI आपकी मदद नहीं, अब कर रहा है ठगी; जानिए 'वाइब स्कैमिंग' का खतरनाक सच

क्या है यह रहस्यमयी काला डॉट?
इस काला डॉट कुछ और नहीं बल्कि LiDAR (Light Detection and Ranging) सेंसर है। यह वही तकनीक है जिसका इस्तेमाल नासा (NASA) अपनी सैटेलाइट में और कार कंपनियां खुद से चलने वाली कारों (Self-driving cars) में रास्ता पहचानने के लिए करती हैं। यह काला डॉट असल में एक लेजर एमिटर है। इसका काम लेजर किरणों को छोड़ना है, जिसे आप आंखों से नहीं देख सकते। ये किरणें आपके सामने मौजूद चीजों से टकराकर वापस आती हैं। iPhone का प्रोसेसर यह हिसाब लगाता है कि रोशनी को वापस आने में कितना समय लगा। इससे फोन को आपके आसपास के कमरे या जगह का एक सटीक 3D नक्शा मिल जाता है।

LiDAR सेंसर का फोन में क्या काम?
LiDAR सेंसर लो-लाइट फोटोग्राफी में काफी मदद करता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह अंधेरे में भी चीजों को देख सकता है। इसलिए रात के समय नाइट मोड पोर्ट्रेट फोटो बेहतरीन आती हैं।

यह भी पढ़ें: Hacking Vs Scraping: स्क्रैपिंग बना डेटा में सेंध लगाने का नया तरीका, कानून की पकड़ से भी बाहर

अगर आप घर बैठे देखना चाहते हैं कि आपके कमरे में नया सोफा कैसा लगेगा, तो LiDAR उसे बिल्कुल सटीक जगह पर दिखाने में मदद करता है। यह सेंसर दृष्टिबाधित लोगों के लिए भी वरदान है, क्योंकि Magnifier एप के जरिए यह बता सकता है कि आसपास कौन खड़ा है या कोई दीवार कितनी दूर है।

नहीं मिले तो कोई बात नहीं
हालांकि यह एक जरूरी फीचर नहीं, बल्कि एक ऐसा फीचर है जो फोन में अगर मिल रहा है तो अच्छा है। अगर आप न तो कम रोशनी में पोर्ट्रेट फोटो लेते हैं और न ही AR एप्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो LiDAR का फायदा आपको कम महसूस होगा। बिना LiDAR वाले आईफोन भी अच्छी फोटो ले सकते हैं और AR एप्स चला सकते हैं, बस अनुभव थोड़ा अलग हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed