सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   Bluetooth problem orchestra sound cutting out Use these simple methods fix headphone disconnection issues

Tips: अटक-अटक के आती है Bluetooth Headphone से आवाज, इन 5 तरीकों से दूर होगी हर प्रॉब्लम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Wed, 14 Jan 2026 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Bluetooth Disconnect Issue: जब ब्लूटूथ हेडफोन अचानक काम करना बंद कर देते हैं, तो म्यूजिक, गेमिंग या मूवी देखने का मजा किरकिरा हो जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादातर मामलों में कोई बड़ी खराबी नहीं होती, बल्कि छोटी-छोटी तकनीकी वजहों से ऐसा होता है। आइए समझते हैं वे आम कारण और उनके समाधान।

Bluetooth problem orchestra sound cutting out Use these simple methods fix headphone disconnection issues
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वायरलेस हेडफोन की दुनिया में डिस्कनेक्शन एक बड़ी बाधा बन जाती है। चाहे वह बैटरी की समस्या हो, सिग्नल में रुकावट या सॉफ्टवेयर बग की। अधिकतर समस्याओं को कुछ आसान से स्टेप्स में घर पर ही ठीक किया जा सकता है। जानिए कैसे? 

Trending Videos

1. डिवाइस पर ब्लूटूथ का बंद होना

अक्सर हम गलती से या किसी दूसरी सेटिंग को बदलते समय सोर्स डिवाइस (फोन या लैपटॉप) का ब्लूटूथ टॉगल बंद कर देते हैं। इससे हमारा डिवाइस डिस्कनेक्ट हो जाता है, लेकिन आप क्विक सेटिंग्स मेनू या टास्कबार में ब्लूटूथ ऑन कर ये समस्या दूर कर  सकते हैं। है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. सोर्स डिवाइस से दूरी

ब्लूटूथ की एक निश्चित रेंज होती है, जो आमतौर पर 30 फीट (10 मीटर) तक होती है। इससे दूर जाने पर ऑडियो अटकने लगता है या पूरी तरह डिस्कनेक्ट हो जाता है। अपने फोन या लैपटॉप के करीब रहें। यदि आप बहुत दूर चले गए हैं, तो वापस आकर मैन्युअल रूप से  रीकनेक्ट करें। इसके अलावा दीवारें, वायरलेस राउटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी ब्लूटूथ सिग्नल को कमजोर कर सकते हैं।

इसके लिए कोशिश करें कि हेडफोन और सोर्स डिवाइस के बीच कोई बड़ी बाधा न हो। 

3. चार्जिंग पोर्ट में गंदगी

यदि ईयरबड्स ठीक से चार्ज नहीं हो रहे हैं, तो वे अचानक बंद हो सकते हैं। इसका मुख्य वजह चार्जिंग पिन्स पर धूल जमा होना भी हो सकती है। इसके लिए एक सूखे, स्टैटिक-फ्री कपड़े से ईयरबड्स के चार्जिंग पॉइंट्स और केस के अंदर के पिन्स को नियमित रूप से साफ करें।

4. टोपी लगाते समय डिस्कनेक्शन की समस्या

ठंडियो में अक्सर टोपी या गलत फिटिंग के कारण म्यूजिक अपने आप पॉज हो जाता है। ये समस्या आजकल तो अधिकतर हो रही है। इसके लिए सही टिप साइज चुनें या कंपेनियन एप में जाकर Wear Detection फीचर को बंद कर दें। इससे सर्दियों में भी आप आराम से ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

5. फर्मवेयर अपडेट की कमी

पुराना सॉफ्टवेयर कनेक्शन को अस्थिर बना सकता है। कंपनियां बग्स को ठीक करने के लिए नियमित अपडेट जारी करती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हेडफोन के आधिकारिक Companion App पर जाएं और चेक करें कि क्या कोई Firmware Update उपलब्ध है। इसके बाद इसे अपडेट कर दें।

अगर इन सभी सेटिंग्स के बाद भी आपका ब्लूटूथ नहीं सही होता, तो शायद आपके प्रोडेक्ट के हार्डवेयर में कोई खराबी हो। ऐसी स्थिति में अपनी खरीद की रसीद संभालें और वारंटी क्लेम करने के लिए सेलर या सर्विस सेंटर से संपर्क करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed