{"_id":"67a9bd17f180c5cdff0f00c4","slug":"how-to-delete-incognito-search-history-on-android-and-ios-steps-in-hindi-2025-02-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: Incognito मोड क्या होता है, एंड्रॉयड और iOS में इंकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: Incognito मोड क्या होता है, एंड्रॉयड और iOS में इंकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 10 Feb 2025 02:17 PM IST
सार
कई लोग यह नहीं जानते कि Incognito मोड में ब्राउज करने के बावजूद, कुछ डेटा डिवाइस या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के सर्वर पर सेव हो सकता है, इसलिए अगर आप Incognito मोड की सर्च हिस्ट्री को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ अतिरिक्त कदम उठाने होंगे।
विज्ञापन
Incognito mode browsing
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान प्राइवेसी बनाए रखना हर यूजर के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसी उद्देश्य से वेब ब्राउजर्स में Incognito मोड या प्राइवेट ब्राउजिंग मोड की सुविधा दी जाती है। जब कोई उपयोगकर्ता Incognito मोड में ब्राउज करता है, तो ब्राउजर सर्च हिस्ट्री, कुकीज, और ब्राउजिंग डेटा को सेव नहीं करता। यह मोड उन स्थितियों में उपयोगी होता है जब आप किसी साझा डिवाइस पर ब्राउजिंग कर रहे होते हैं और अपनी एक्टिविटी को निजी रखना चाहते हैं। हालांकि कई लोग यह नहीं जानते कि Incognito मोड में ब्राउज करने के बावजूद, कुछ डेटा डिवाइस या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के सर्वर पर सेव हो सकता है, इसलिए अगर आप Incognito मोड की सर्च हिस्ट्री को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ अतिरिक्त कदम उठाने होंगे।
Trending Videos
Incognito Search History कैसे डिलीट करें?
एंड्रॉयड (Android) में Incognito हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका- Incognito मोड में ब्राउजर आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव नहीं करता, लेकिन कुछ डेटा DNS Cache या Google Activity में सेव हो सकता है। इसे हटाने के लिए के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें..
पहला तरीका
पहला तरीका
- Chrome ब्राउजर या किसी अन्य ब्राउजर में Google My Activity खोलें।
- "Delete Activity by" पर जाएं।
- "All Time" को सिलेक्ट करें और "Delete" बटन दबाएं।
- फोन की Settings खोलें।
- Connections या Wi-Fi & Internet में जाएं।
- Private DNS विकल्प पर टैप करें और इसे "Automatic" से "Off" करें।
- अब फोन को रिबूट (Restart) करें।
- Chrome खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
- History > Clear browsing data पर जाएं।
- Cookies, Cached Images & Files को सिलेक्ट करें और Clear Data पर टैप करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iOS (iPhone) में Incognito हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
- Settings में जाएं।
- Safari पर टैप करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और Clear History and Website Data पर टैप करें।
- Confirm करें और Safari की ब्राउजिंग हिस्ट्री पूरी तरह से हट जाएगी।