सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   Hidden Smartphone Dialer Codes: Secret USSD Shortcuts for Android and iPhone You Should Know

Hidden Dial Codes: स्मार्टफोन के 'सीक्रेट' कोड्स, इन नंबर्स को डायल करते ही खुल जाएंगे खुफिया मेनू और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 17 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार

फोन में * और # से शुरू होने वाले कोड्स सिर्फ बैलेंस चेक करने के लिए नहीं होते, बल्कि कई ऐसे 'सीक्रेट डायलर कोड्स' भी हैं जो एंड्रॉयड और आईफोन में छिपे हुए मेनू और जरूरी सेटिंग्स की जानकारी दे सकते हैं। ये कोड्स आमतौर पर डेवलपर्स और टेक एक्सपर्ट्स के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन सामान्य यूजर्स भी इन्हें सावधानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Hidden Smartphone Dialer Codes: Secret USSD Shortcuts for Android and iPhone You Should Know
Hidden Smartphone Dialer Codes - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हम सभी जानते हैं कि फोन में * (स्टार) या # (हैज) से शुरू होने वाले कुछ कोड्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम अक्सर अपना डाटा बैलेंस या बिल चेक करने लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में कई ऐसे 'सीक्रेट कोड्स' छिपे हैं जो ऐसे मेनू अनलॉक कर सकते हैं जिनके बारे में शायद आपको पता भी न हो? पीसीमैग (PCMag) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कोड्स अक्सर डेवलपर्स या टेक एक्सपर्ट्स के लिए होते हैं, लेकिन अगर आप मेरी तरह अपने गैजेट्स के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं तो ये आपके लिए काफी मजेदार और काम के साबित हो सकते हैं। इस लेख में हम उन चुनिंदा 'शॉर्ट कोड्स' की लिस्ट बताएंगे, जो एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर काम आ सकते हैं।

Trending Videos


ये कोड्स आमतौर पर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर काम करते हैं। कुछ कोड्स आपके मोबाइल नेटवर्क (जैसे एयरटेल, जियो, वीआई आदि) पर निर्भर करते हैं। 
चेतावनी: कुछ कोड्स आपके फोन में बड़े बदलाव कर सकते हैं या डाटा डिलीट कर सकते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करें।

1. #06# (IMEI नंबर चेक करें)

यह आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए के लिए सबसे जरूरी कोड है। जैसे ही आप अपने डायलर में *#06# टाइप करेंगे, स्क्रीन पर आपके डिवाइस का IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर आ जाएगा। यह फोन की यूनिक पहचान होती है। अगर आपका फोन चोरी हो जाए, वारंटी चेक करनी हो या पुलिस कंप्लेंट करनी हो तो इस नंबर की जरूरत पड़ती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

टिप: आईफोन में आप इसे सेटिंग्स में भी देख सकते हैं, लेकिन यह कोड ज्यादा तेज है।

2. #67# और #21# (कॉल फॉरवर्डिंग चेक करें)

यह आईफोन और एंड्रॉयड में कुछ ऑपरेटर्स के लिए वैध है। यह इन दिनों हो रहे स्कैम से बचने के लिए काफी सहायक है। इससे पता चलता है कि, क्या आपकी कॉल्स किसी और नंबर पर जा रही हैं? यह चेक करने के लिए ये कोड्स काम आते हैं। 

*#67#: यह चेक करता है कि जब आप 'बिजी' हों, तो क्या कॉल फॉरवर्डिंग ऑन है।
*#21#: यह चेक करता है कि क्या आपकी 'सभी' कॉल्स फॉरवर्ड की जा रही हैं।
अगर यहां 'Error' या 'Failed' दिखता है और आपकी सेटिंग्स में फॉरवर्डिंग का विकल्प नहीं है। इसका मतलब है कि आपका मोबाइल ऑपरेटर यह फीचर सपोर्ट नहीं करता।

3. #43# (कॉल वेटिंग चेक करें)

यह कोड्स आईफोन और एंड्रॉयड में कुछ ऑपरेटर्स के लिए वैध हैं। कॉल वेटिंग वह फीचर है जो आपको तब अलर्ट करता है जब आप फोन पर बात कर रहे हों और किसी और का कॉल आ रहा हो। *#43# डायल करके आप जान सकते हैं कि यह सर्विस एक्टिव है या नहीं। अगर यह बंद है, तो आप इसे फोन की कॉल सेटिंग्स (सेटिंग्स > फोन/कॉल सेटिंग्स) में जाकर भी ऑन कर सकते हैं।

4. 21[नंबर]# (कॉल फॉरवर्ड करें)

ये कोड आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए वैध हैं। अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी सारी कॉल्स आपके घर या ऑफिस के नंबर पर जाएं, तो यह शॉर्टकट बहुत काम का है। बस डायलर में *21 टाइप करें, उसके बाद वह [नंबर] डालें जिस पर कॉल भेजनी है और अंत में # लगाकर डायल करें।
उदाहरण: *219876543210#

5. *5005*25371# (इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट)

ये कोड सिर्फ आईफोन के लिए ही वैध है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां कई बार फोन पर इमरजेंसी अलर्ट (जैसे भूकंप या मौसम की चेतावनी) भेजती हैं। *5005*25371# डायल करके आप चेक कर सकते हैं कि क्या आपका फोन 'टेस्ट अलर्ट' प्राप्त करने के लिए सेट है। यह कोड कोई असली अलार्म नहीं बजाएगा, बस स्टेटस बताएगा।

6. 27673855# (फैक्ट्री रीसेट)

ये कोड सिर्फ एंड्रॉयड के लिए वैध है। इसे बिना जरूरत के इस्तेमाल न करें। 
चेतावनी: इस कोड का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर करें क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कोड डायल करते ही एंड्रॉयड फोन तुरंत फैक्ट्री रीसेट हो जाता है। इसके बाद कोई 'वार्निंग' स्क्रीन नहीं आती, बस फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है और फोन नया जैसा हो जाता है। इसका इस्तेमाल तभी करें जब आप अपना फोन बेच रहे हों या हमेशा के लिए डाटा मिटाना चाहते हों। गलती से भी इसे मजे के लिए डायल न करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed