Cache And Cookies: फोन बार-बार हैंग होता है? जानिए एंड्रॉयड में कैश कैसे क्लियर करें?
अगर आपका एंड्रॉयड फोन धीरे चल रहा है, तो कैश क्लियर करना उसे तेज बनाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। कैश अस्थायी फाइलें होती हैं, जिन्हें एप्स और ब्राउजर तेजी से खुलने के लिए सेव करते हैं।
विस्तार
गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 16 लॉन्च किया है, जो पहले से बेहतर परफॉरमेंस और नया डिजाइन लेकर आया है। लेकिन अगर आपका फोन पहले से ही धीमा चल रहा है, तो नया अपडेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में एक आसान उपाय है कैश क्लियर करना।
कैश क्या होता है?
कैश अस्थायी फाइलें होती हैं, जो एप्स और ब्राउजर जल्दी खुलने के लिए सेव करते हैं। समय के साथ ये फाइलें बहुत ज्यादा जमा हो जाती हैं, पुरानी या खराब हो जाती हैं और फोन को स्लो बना देती हैं। कैश क्लियर करने से फोन तेज होता है, स्टोरेज खाली होता है और एप्स की छोटी-मोटी दिक्कतें ठीक होती हैं।
एंड्रॉयड एप्स का कैश कैसे क्लियर करें?
अलग-अलग कंपनियों (सैमसंग, शाओमी, पिक्सेल आदि) के फोन में नाम थोड़ा बदल सकता है लेकिन तरीका लगभग वही रहता है।
स्टेप 1: एप्स की लिस्ट खोलें: फोन की सेटिंग्स खोलें और स्टोरेज पर जाएं। अब एप्स या मैनेज एप्स पर टैप करें। अगर ये विकल्प न मिले तो ऊपर सर्च बार में 'एप्स' लिखें। कुछ फोन में फाइल्स बाई गूगल एप से भी स्टोरेज साफ करने का सुझाव मिलता है।
स्टेप 2: किसी एक एप का कैश क्लियर करें: उस एप पर टैप करें। अब स्टोरेज एंड कैश पर जाएं। क्लियर कैश पर टैप करें। ध्यान रखें क्लियर डाटा/क्लियर स्टोरेज पर टैप न करें। इससे एप लॉगआउट हो सकता है या डाटा हट सकता है।
स्टेप 3: बाकी भारी एप्स के लिए भी दोहराएं। सोशल मीडिया एप्स (इंस्टाग्राम, फेसबुक), वीडियो एप्स (यूट्यूब, नेटफ्लिक्स)। ये सबसे ज्यादा कैश जमा करते हैं। एप्स लिस्ट में ऊपर शार्ट बाई साइज चुनें, इससे पता चलेगा कौन सा एप सबसे ज्यादा जगह ले रहा है।
गूगल क्रोम का कैश कैसे क्लियर करें?
स्टेप 1: हिस्ट्री सेटिंग खोलें
क्रोम एप खोलें
ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट पर टैप करें
हिस्टरी > क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर जाएं
स्टेप 2: क्या हटाना है, चुनें
टाइम रेंज में 'ऑल टाइम' चुनें
सिर्फ कैश्ड इमेजेस एंड फाइल्स को टिक करें
क्लियर डाटा पर टैप करें
स्टेप 3: शॉर्टकट तरीका
क्रोम के नए वर्जन में, तीन डॉट पर टैप करते ही क्लियर ब्राउजिंग डाटा का विकल्प सीधे दिख जाता है।