{"_id":"56e327234f1c1b84238b456f","slug":"high-court-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईकोर्ट की सजावट देखने को लगा मजमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईकोर्ट की सजावट देखने को लगा मजमा
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद
Updated Sat, 12 Mar 2016 01:53 AM IST
विज्ञापन

high court news
विज्ञापन
हाईकोर्ट के 150वें स्थापना दिवस समारोह के लिए हाईकोर्ट इमारत की भव्य सजावट देखने के लिए शहर वासियों का मजमा लग रहा है। हाईकोर्ट के सामने न्यायमार्ग और जीटी रोड पर जाम की स्थित है। हालांकि यह पूरा क्षेत्र कड़ी सुरक्षा के घेरे में है, मगर लोगों में हाईकोर्ट की सजावट देखने का जबरदस्त कौतूहल है। इसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में जाम जैसी स्थिति बन गई है।
वहीं डीएम संजय कुमार का कहना है कि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि शहर की आम जनता के लिए भी हाईकोर्ट को एक या दो दिन के लिए खोला जाए ताकि लोग इसकी भव्य सजावट का दीदार कर सकें।

Trending Videos
वहीं डीएम संजय कुमार का कहना है कि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि शहर की आम जनता के लिए भी हाईकोर्ट को एक या दो दिन के लिए खोला जाए ताकि लोग इसकी भव्य सजावट का दीदार कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन