{"_id":"56e47be44f1c1b027b8b458b","slug":"pwd","type":"story","status":"publish","title_hn":"कहीं काम पूरा, कही रह गया अधूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कहीं काम पूरा, कही रह गया अधूरा
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
Updated Sun, 13 Mar 2016 02:05 AM IST
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
विज्ञापन
हाईकोर्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूर्व शहर की सड़कों को चकाचक करने का कार्य लोक निर्माण विभाग शनिवार तक भी पूरा नहीं कर पाया। हालत यह रही कि बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक के मार्ग को ही नहीं पूरा किया जा सका। शनिवार को भी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार सड़क बनाने के साथ जगह-जगह पड़े मलबे को हटाने में लगे रहे। इसकी वजह से कानपुर मार्ग पर आवागमन दिन भर प्रभावित रहा।
कोखराज से लेकर हाईकोर्ट तक कानपुर मार्ग को महाकुंभ (2012-13) के समय ही पूरा कर लेना था, लेकिन तमाम अड़चनों और विभागीय उदासीनता के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। इस बार हाईकोर्ट के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए इस मार्ग को फिर से पूरा कराने का कार्य महीने भर पहले शुरू हो गया था। विभाग की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि मुख्य कार्यक्रम से पहले इस रोड का नवीनीकरण कर दिया जाएगा। यह रोड फोर लेन हुई है, लेकिन कार्य को शनिवार तक पूरा नहीं किया जा सका। हाईकोर्ट से थोड़ी दूर पर ही स्थित अंबेडकर आवास योजना के पास ही सड़क को बनाया जा रहा था।
सड़क बनाने के लिए रोलर, डामरीकरण करने वाली मशीन लगाकर कार्य को तेज गति से करने की कोशिश नजर आई। इससे दो किमी आगे ट्रांसपोर्ट नगर में तेजी से काम चल रहा था। इसके ठीक पहले जेसीबी से सड़क की पटरी को समतल किया जा रहा था। इसके अलावा बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सड़क की दोनों पटरियों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इन गड्ढों में मिट्टी डालने की जरूरत थी। इसके अलावा वाल्मीकि चौराहे पर सड़क मेें गड्ढा बना हुआ है। उसकी पैचिंग होनी थी, लेकिन वह जस का तस रह गया है। हाईकोर्ट फ्लाई ओवर के ठीक पास खुले मेन होल में पाइप पड़ी हुई है। अचानक कोई भी उसमें फंसकर गिर सकता है।

Trending Videos
कोखराज से लेकर हाईकोर्ट तक कानपुर मार्ग को महाकुंभ (2012-13) के समय ही पूरा कर लेना था, लेकिन तमाम अड़चनों और विभागीय उदासीनता के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। इस बार हाईकोर्ट के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए इस मार्ग को फिर से पूरा कराने का कार्य महीने भर पहले शुरू हो गया था। विभाग की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि मुख्य कार्यक्रम से पहले इस रोड का नवीनीकरण कर दिया जाएगा। यह रोड फोर लेन हुई है, लेकिन कार्य को शनिवार तक पूरा नहीं किया जा सका। हाईकोर्ट से थोड़ी दूर पर ही स्थित अंबेडकर आवास योजना के पास ही सड़क को बनाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क बनाने के लिए रोलर, डामरीकरण करने वाली मशीन लगाकर कार्य को तेज गति से करने की कोशिश नजर आई। इससे दो किमी आगे ट्रांसपोर्ट नगर में तेजी से काम चल रहा था। इसके ठीक पहले जेसीबी से सड़क की पटरी को समतल किया जा रहा था। इसके अलावा बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सड़क की दोनों पटरियों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इन गड्ढों में मिट्टी डालने की जरूरत थी। इसके अलावा वाल्मीकि चौराहे पर सड़क मेें गड्ढा बना हुआ है। उसकी पैचिंग होनी थी, लेकिन वह जस का तस रह गया है। हाईकोर्ट फ्लाई ओवर के ठीक पास खुले मेन होल में पाइप पड़ी हुई है। अचानक कोई भी उसमें फंसकर गिर सकता है।