{"_id":"68ef60899584c15dba0bca52","slug":"sambhal-bulldozers-demolished-remaining-portion-of-mosque-which-was-built-on-government-land-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभल: मस्जिद के शेष हिस्से पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया गया था निर्माण, प्रशासन ने दिया था नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल: मस्जिद के शेष हिस्से पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया गया था निर्माण, प्रशासन ने दिया था नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 15 Oct 2025 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
संभल में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद के बचे हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच की गई।

ऐंचोड़ा कंबोह में मस्जिद के शेष हिस्से को गिराती जेसीबी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गांव ऐंचोड़ा कंबोह में ग्राम समाज की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद के उस हिस्से को प्रशासन ने को बुलडोजर से गिरा दिया है, जिसको ग्रामीणों ने छोड़ दिया था। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार दीपक जुरैल के नेतृत्व में की गई है। इस दौरान पुलिस भी सुरक्षा के चलते मौजूद रही।

Trending Videos
ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम से वादा किया था कि वह खुद ही इस मस्जिद को तोड़ लेंगे और कुछ दिन में काफी हिस्सा तोड़ दिया था लेकिन नमाज के हॉल को छोड़ दिया था। मस्जिद ग्राम समाज की जमीन पर बनी है। इसकी पुष्टि होने के बाद 24 सितंबर को बेदखली का आदेश किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने भरोसा दिया था कि वह मस्जिद को खुद तोड़ लेंगे। इसके बाद तोड़ने की प्रक्रिया को शुरू भी किया गया लेकिन कुछ दिनों से तोड़ने का कार्य बंद कर दिया गया था। इसी क्रम में मस्जिद के बचे हिस्से को बुलडोजर से मंगलवार को ढहाया गया है।