{"_id":"68ed28bd3f1e88175f068ed5","slug":"51000-special-wax-lamps-will-be-lit-in-the-ram-temple-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-136641-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: राम मंदिर में जलेंगे मोम के 51 हजार विशेष दीप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: राम मंदिर में जलेंगे मोम के 51 हजार विशेष दीप
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 13 Oct 2025 09:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव की आभा लुभाती नजर आएगी। चार किलोमीटर के क्षेत्र में फैले राम जन्मभूमि परिसर की भव्यता दीपोत्सव में देखते ही बनेगी। राम मंदिर में डेढ़ लाख दीये जलाने की तैयारी चल रही है। राम मंदिर ट्रस्ट ने विशेष प्रकार के दीये बनवाए हैं। इन दीयों से मंदिर की फर्श पर एक बूंद भी तेल नहीं गिरेगा।
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह व राम दरबार के गर्भगृह में जलाने के लिए मोर की आकृति वाले 1400 विशेष दीये मंगाए गए हैं। इन दीयों से रामलला का गर्भगृह, गुढ़ीमंडप व रंगमंडप रोशन होगा। पूरे मंदिर में 51 हजार मोम के दीय जलाए जाने हैं।
लैंप के आकार के शुद्ध देशी घी की बाती से दीये जलाए जाएंगे। मंदिर के बाहरी क्षेत्र में तेल के दीपक भी जलेंगे। दीपोत्सव के दिन व दीपावली के दिन राम मंदिर भव्य रोशनी से जगमग होगा। राम जन्मभूमि दर्शन पथ सहित यात्री सेवा केंद्र, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, परकोटा, कुबेर टीला आदि पर दीप जलाए जाएंगे। सभी मंदिरों में फूल बंंगला झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने की भी योजना है।
शंकराचार्य द्वार बनकर तैयार, होगी भव्य सजावट
डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव में राम मंदिर के चारों द्वारों की भी साज-सज्जा की जाएगी। आदि शंकराचार्य द्वार यानी गेट नंबर 11 बनकर तैयार हो गया है। अब केवल फिनिशिंग का काम चल रहा है। इस द्वार की साज-सज्जा की जाएगी। इसके अलावा गेट नंबर तीन, उत्तरी द्वार व राम मंदिर के आठ सौ मीटर लंबे प्रवेश द्वार पर भव्य सजावट की जाएगी। विशेष प्रकार की लाइटिंग होगी, द्वार पर फूलों से सजावट होगी।

राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह व राम दरबार के गर्भगृह में जलाने के लिए मोर की आकृति वाले 1400 विशेष दीये मंगाए गए हैं। इन दीयों से रामलला का गर्भगृह, गुढ़ीमंडप व रंगमंडप रोशन होगा। पूरे मंदिर में 51 हजार मोम के दीय जलाए जाने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लैंप के आकार के शुद्ध देशी घी की बाती से दीये जलाए जाएंगे। मंदिर के बाहरी क्षेत्र में तेल के दीपक भी जलेंगे। दीपोत्सव के दिन व दीपावली के दिन राम मंदिर भव्य रोशनी से जगमग होगा। राम जन्मभूमि दर्शन पथ सहित यात्री सेवा केंद्र, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, परकोटा, कुबेर टीला आदि पर दीप जलाए जाएंगे। सभी मंदिरों में फूल बंंगला झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने की भी योजना है।
शंकराचार्य द्वार बनकर तैयार, होगी भव्य सजावट
डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव में राम मंदिर के चारों द्वारों की भी साज-सज्जा की जाएगी। आदि शंकराचार्य द्वार यानी गेट नंबर 11 बनकर तैयार हो गया है। अब केवल फिनिशिंग का काम चल रहा है। इस द्वार की साज-सज्जा की जाएगी। इसके अलावा गेट नंबर तीन, उत्तरी द्वार व राम मंदिर के आठ सौ मीटर लंबे प्रवेश द्वार पर भव्य सजावट की जाएगी। विशेष प्रकार की लाइटिंग होगी, द्वार पर फूलों से सजावट होगी।