{"_id":"6973bb6159def835b404a984","slug":"cm-gives-rs-1-lakh-for-treatment-of-wilsons-child-ayodhya-news-c-97-1-ayo1044-141737-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: विल्सन से पीड़ित मासूम के इलाज के लिए सीएम ने दिए एक लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: विल्सन से पीड़ित मासूम के इलाज के लिए सीएम ने दिए एक लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोसाईगंज। मया ब्लॉक अंतर्गत अलनाभारी निवासी राजेश कुमार वर्मा का परिवार बीते 13 वर्षों से जानलेवा बीमारी विल्सन डिजीज की त्रासदी झेल रहा है। यह बीमारी लाखों में किसी एक को होती है। इसमें लीवर में अत्यधिक मात्रा में तांबा (कॉपर) जमा हो जाता है, जिससे शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं। पीड़ित मासूम प्रिया के इलाज के लिए सीएम राहत कोष से एक लाख रुपये की मदद मिली है।
परिवार में इस बीमारी का पता वर्ष 2012 में चला था। इसके बाद 2015 से 2022 के बीच इस बीमारी के कारण परिवार के ऋतिक पटेल (16), जूही पटेल (7) और परी वर्मा (9) की असमय मृत्यु हो गई। वर्तमान में परिवार की चार वर्षीय बेटी प्रिया भी इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित है। उसका इलाज लखनऊ के लोहिया संस्थान में चल रहा है।
24 दिसंबर 2025 को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे के प्रयासों से प्रिया के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। शासनादेश के तहत यह धनराशि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के अधीक्षक को हस्तांतरित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता मिलने पर भाजपा नेता सियाराम वर्मा, अनुपम पांडेय, प्रदीप जायसवाल, गजेंद्र पांडेय, अनूप जायसवाल, सुरेश कुमार वर्मा, रामशंकर वर्मा, जिन्नू वर्मा ने इसे पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत बताया है।
Trending Videos
परिवार में इस बीमारी का पता वर्ष 2012 में चला था। इसके बाद 2015 से 2022 के बीच इस बीमारी के कारण परिवार के ऋतिक पटेल (16), जूही पटेल (7) और परी वर्मा (9) की असमय मृत्यु हो गई। वर्तमान में परिवार की चार वर्षीय बेटी प्रिया भी इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित है। उसका इलाज लखनऊ के लोहिया संस्थान में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 दिसंबर 2025 को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे के प्रयासों से प्रिया के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। शासनादेश के तहत यह धनराशि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के अधीक्षक को हस्तांतरित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता मिलने पर भाजपा नेता सियाराम वर्मा, अनुपम पांडेय, प्रदीप जायसवाल, गजेंद्र पांडेय, अनूप जायसवाल, सुरेश कुमार वर्मा, रामशंकर वर्मा, जिन्नू वर्मा ने इसे पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत बताया है।
