{"_id":"6973b9cefa366b575f038b8b","slug":"ram-temple-is-a-symbol-of-national-pride-radha-mohan-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1573422-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है राम मंदिर : राधा मोहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है राम मंदिर : राधा मोहन
विज्ञापन
36-राममंदिर का दर्शन करती रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। रक्षा मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति का नेतृत्व कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। वर्षों से देखा गया सपना अब साकार हो चुका है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय की समिति का आधिकारिक दौरा कोच्चि से वाराणसी तक ही निर्धारित था। इसके बाद समिति के सदस्य निजी यात्रा पर प्रयागराज और अयोध्या पहुंचे हैं।
रक्षा मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति का एक दल शुक्रवार को अयोध्या पहुंचा। सबसे पहले दल के सदस्य हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंचे। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अयोध्या आने वालों में समिति के सिर्फ चार सदस्य शामिल हैं। इनमें उनके अलावा जगदीप, राजीव भारद्वाज और समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह शामिल हैं। समिति के सदस्य और नेता विपक्ष राहुल गांधी के अयोध्या न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विषय है कि वह कहां जाते हैं और कहां नहीं, सभी सदस्य स्वतंत्र हैं और किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं है।
धर्म ध्वज वाहक शंकराचार्य को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण : वीरेंद्र सिंह
समिति के सदस्य सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रयागराज के अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म ध्वज वाहक शंकराचार्य को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिए कि वह उन्हें सम्मान दे और स्नान की व्यवस्था कराए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामलला के दर्शन न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी इस समय महादेव मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। उम्मीद है सावन तक इस मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद वह अयोध्या आकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं।
दर्शन-पूजन के बाद सरयू आरती में शामिल हुए दल के सदस्य
होटल में भोजन और विश्राम करने के बाद समिति के चारों सदस्य और रक्षा मंत्रालय के अफसर व कर्मचारियों का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य सदस्यों ने सबसे पहले राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वागत किया। यहां से दल हनुमानगढ़ी पहुंचा और हनुमंत लला के चरणों में श्रद्धा निवेदित की। दर्शन-पूजन के बाद सभी लोग सरयू तट पर पहुंचे और आरती में शामिल हुए।
Trending Videos
रक्षा मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति का एक दल शुक्रवार को अयोध्या पहुंचा। सबसे पहले दल के सदस्य हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंचे। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अयोध्या आने वालों में समिति के सिर्फ चार सदस्य शामिल हैं। इनमें उनके अलावा जगदीप, राजीव भारद्वाज और समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह शामिल हैं। समिति के सदस्य और नेता विपक्ष राहुल गांधी के अयोध्या न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विषय है कि वह कहां जाते हैं और कहां नहीं, सभी सदस्य स्वतंत्र हैं और किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्म ध्वज वाहक शंकराचार्य को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण : वीरेंद्र सिंह
समिति के सदस्य सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रयागराज के अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म ध्वज वाहक शंकराचार्य को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिए कि वह उन्हें सम्मान दे और स्नान की व्यवस्था कराए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामलला के दर्शन न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी इस समय महादेव मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। उम्मीद है सावन तक इस मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद वह अयोध्या आकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं।
दर्शन-पूजन के बाद सरयू आरती में शामिल हुए दल के सदस्य
होटल में भोजन और विश्राम करने के बाद समिति के चारों सदस्य और रक्षा मंत्रालय के अफसर व कर्मचारियों का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य सदस्यों ने सबसे पहले राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वागत किया। यहां से दल हनुमानगढ़ी पहुंचा और हनुमंत लला के चरणों में श्रद्धा निवेदित की। दर्शन-पूजन के बाद सभी लोग सरयू तट पर पहुंचे और आरती में शामिल हुए।
