{"_id":"68c43b2a9b56c61c8e018d1c","slug":"consumers-upset-due-to-bad-power-supply-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1380907-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: बदहाल बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: बदहाल बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 12 Sep 2025 08:54 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मिल्कीपुर। तहसील क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में कई दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। उमस भरी गर्मी से ग्रामीण परेशान हैं। धान की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली कटौती से कई क्षेत्रों में पूरी रात बिजली गायब रहती है।
बिजली उपकेंद्र पर शिकायत करने पर लाइन रोस्टिंग में है का जवाब मिलता है। इलाके के लोगों को इस समय कई शिफ्टों में छह से आठ घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। बिजली उपकेंद्र खड़भड़िया के अंतर्गत आने वाले हरदोइया, नरेंद्रा भादा, खरियौना, मरूई गनेशपुर, चिलविली व मोहनवा गांव के ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग से परेशान हैं। लोगों को रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं और खेती-किसानी भी प्रभावित हो रही है।
किसान अमरनाथ, काशीराम, रामतेज व कालिका का कहना है कि इस समय धान की फसल में फूल आने का समय है। खेतों में नमी की अधिक आवश्यकता होती है। बिजली न मिल पाने से सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे उपज प्रभावित होगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर विनोद कुमार ने बताया कि वहां के अवर अभियंता से वार्ता की है। समस्या को शीघ्र दूर कराकर रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।

Trending Videos
बिजली उपकेंद्र पर शिकायत करने पर लाइन रोस्टिंग में है का जवाब मिलता है। इलाके के लोगों को इस समय कई शिफ्टों में छह से आठ घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। बिजली उपकेंद्र खड़भड़िया के अंतर्गत आने वाले हरदोइया, नरेंद्रा भादा, खरियौना, मरूई गनेशपुर, चिलविली व मोहनवा गांव के ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग से परेशान हैं। लोगों को रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं और खेती-किसानी भी प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान अमरनाथ, काशीराम, रामतेज व कालिका का कहना है कि इस समय धान की फसल में फूल आने का समय है। खेतों में नमी की अधिक आवश्यकता होती है। बिजली न मिल पाने से सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे उपज प्रभावित होगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर विनोद कुमार ने बताया कि वहां के अवर अभियंता से वार्ता की है। समस्या को शीघ्र दूर कराकर रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।