{"_id":"68c52a0dff032072fb0fb74b","slug":"three-devotees-of-ayodhya-stranded-in-nepal-returned-home-family-expressed-gratitude-to-pm-modi-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नेपाल में फंसे अयोध्या के तीन श्रद्धालु लौटे घर... छह अभी भी फंसे; परिवार ने पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नेपाल में फंसे अयोध्या के तीन श्रद्धालु लौटे घर... छह अभी भी फंसे; परिवार ने पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल में फंसे अयोध्या के तीन श्रद्धालु सकुशल घर लौट आए हैं। इनके परिवारीजनों ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। हालांकि छह श्रद्धालु अभी भी फंसे हैं।

नेपाल से सकुशल लौटने के बाद मिठाई खिलाते घरवाले
- फोटो : संवाद न्य़ूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते समय नेपाल में हिलसा बॉर्डर पर फंसे रामनगरी अयोध्या के तीन श्रद्धालु घर पहुंच गए हैं। हालांकि छह श्रद्धालु अभी भी फंसे हुए हैं। इन सभी के घरवालों ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। मोदी सरकार ने तत्परता दिखाते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की।

Trending Videos
मोदी सरकार के प्रयास का नतीजा है कि तीन श्रद्धालु सुशील राजपाल, विकास गुप्त और अनूप सिंह नेपालगंज-बहराइच मार्ग से होते हुए सुरक्षित अयोध्या लौट आए हैं। सुरक्षित लौटे श्रद्धालुओं का परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। श्रद्धालु सुशील राजपाल के भाई धीरज राजपाल ने भावुक होते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से हमारे वीर सैनिक अभिनंदन को सुरक्षित भारत ला सकते हैं, तो नेपाल में फंसे श्रद्धालुओं को कैसे छोड़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पीएम मोदी की ही मजबूत व्यवस्था का परिणाम है कि आज हमारे भाई सुरक्षित घर लौट आए हैं। इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हालांकि छह श्रद्धालु अभी भी नेपाल में मौजूद हैं, लेकिन वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उनके परिजन बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अयोध्या में लोगों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल से बाकी श्रद्धालु भी शीघ्र सकुशल अपने घर लौटेंगे।