{"_id":"68c43c529b56c61c8e018d1f","slug":"convocation-ceremony-will-be-organized-on-october-5-in-agricultural-university-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1381046-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: कृषि विवि में पांच अक्तूबर को होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: कृषि विवि में पांच अक्तूबर को होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 12 Sep 2025 08:59 PM IST
विज्ञापन

22- कृषि विवि में समितियों के अध्यक्ष व सह अध्यक्षों के साथ बैठक करते कुलपति- विश्वविद्यालय
विज्ञापन
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह पांच अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी समितियों के अध्यक्ष व सह अध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कुलपति ने कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आठ और नौ अक्तूबर को होने वाले किसान मेला की तैयारियों पर भी चर्चा की।
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह इस बार किसान भवन के मैदान में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। राजभवन के निर्देश के क्रम में गोद लिए गए गावों में प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बीच आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के बारे में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से आंगनबाड़ी के बच्चों व कार्यकर्ताओं को किट देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अनुशासन समिति, पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था, गार्ड ऑफ ऑनर सहित अन्य समितियों से तैयारियों की प्रगति की जानकरी ली गई। इस दौरान कुलपति ने स्वर्ण पदक और उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय किसान मेले की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। यह मेला भी किसान भवन मैदान में ही आयोजित होगा। निदेशक प्रसार डाॅ. रामबटुक सिंह ने बताया कि किसान मेले में प्रदेश के 26 जिलों के किसान पहुंचेंगे।
मेले में विश्वविद्यालय के 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं की ओर से आधुनिक तकनीक से तैयार की गई फल, सब्जी, धान और गेहूं की उन्नत फसलों व बीजों का किसान अवलोकन कर सकेंगे। किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती व मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Trending Videos
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह इस बार किसान भवन के मैदान में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। राजभवन के निर्देश के क्रम में गोद लिए गए गावों में प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बीच आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के बारे में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से आंगनबाड़ी के बच्चों व कार्यकर्ताओं को किट देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अनुशासन समिति, पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था, गार्ड ऑफ ऑनर सहित अन्य समितियों से तैयारियों की प्रगति की जानकरी ली गई। इस दौरान कुलपति ने स्वर्ण पदक और उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय किसान मेले की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। यह मेला भी किसान भवन मैदान में ही आयोजित होगा। निदेशक प्रसार डाॅ. रामबटुक सिंह ने बताया कि किसान मेले में प्रदेश के 26 जिलों के किसान पहुंचेंगे।
मेले में विश्वविद्यालय के 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं की ओर से आधुनिक तकनीक से तैयार की गई फल, सब्जी, धान और गेहूं की उन्नत फसलों व बीजों का किसान अवलोकन कर सकेंगे। किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती व मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा।