{"_id":"66a7fc827f31c24d03037fa4","slug":"dead-body-of-a-young-man-found-in-the-bush-suspicion-of-murder-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-116881-2024-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: झाड़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: झाड़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Tue, 30 Jul 2024 02:03 AM IST
विज्ञापन

मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के करीब स्थित एक देवस्थान के सामने झाड़ियों में सोमवार को 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के सिर और कान के पास चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है।
सोमवार को ग्रामीणों ने खड़भड़िया धरमगंज मार्ग स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ियों के बीच में 35 वर्षीय युवक का शव देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला पहले तो उसकी पहचान में जुटे, लेकिन असफल रहने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
इसके बाद एसएसपी राजकरन नय्यर, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसएसपी ने बताया कि युवक के शर्ट की जेब से कुछ कागजात मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया है।
कागजात के आधार पर युवक संभवतः रुदौली कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। परिजनों के आने के बाद ही उसकी पहचान हो सकेगी। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को ग्रामीणों ने खड़भड़िया धरमगंज मार्ग स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ियों के बीच में 35 वर्षीय युवक का शव देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला पहले तो उसकी पहचान में जुटे, लेकिन असफल रहने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद एसएसपी राजकरन नय्यर, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसएसपी ने बताया कि युवक के शर्ट की जेब से कुछ कागजात मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया है।
कागजात के आधार पर युवक संभवतः रुदौली कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। परिजनों के आने के बाद ही उसकी पहचान हो सकेगी। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।