{"_id":"6962846b5ca0bb34e402ab47","slug":"donate-sesame-seeds-and-jaggery-on-ekadashi-and-khichdi-the-next-day-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-140925-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: एकादशी पर तिल, गुड़ अगले दिन करें खिचड़ी का दान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: एकादशी पर तिल, गुड़ अगले दिन करें खिचड़ी का दान
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। इस वर्ष मकर संक्रांति पर्व एकादशी तिथि के साथ पड़ने से श्रद्धालुओं के लिए विशेष पुण्यकारी अवसर बन रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार 23 वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है, जब मकर संक्रांति और एकादशी एक ही दिन पड़ रही है। इस कारण व्रत, दान और स्नान का महत्व कई गुना बढ़ गया है।
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार यदि मकर संक्रांति के दिन एकादशी पड़ रही है तो उस दिन चावल का दान नहीं करना चाहिए। इसलिए एकादशी तिथि पर तिल व गुड़ का दान करें जबकि द्वादशी पर चावल का दान करेंगे। इसी दिन खिचड़ी का पर्व भी मनाना शास्त्र सम्मत माना गया है। आचार्य साकेत शरण ने बताया कि इस बार एकादशी-संक्रांति पर तिल और गुड़ से बनी वस्तुओं का दान एवं सेवन करें। तिल मिश्रित जल से सूर्य देव को अर्घ्य देना विशेष पुण्यदायी होता है। गुड़ के दान से सूर्य ग्रह बलवती होता है। संक्रांति पर खिचड़ी दान को ग्रह दोष शमन के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।
तीन शुभ योग से बढ़ेगी पुण्यफल की महिमा
14 जनवरी को षटतिला एकादशी व मकर संक्रांति के संयोग के साथ ही तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और सौभाग्य योग से पुण्यफल की महिमा बढ़ेगी। आचार्य साकेत शरण के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। अमृत सिद्धि योग में दान पुण्य और पूजा का फल अक्षय माना जाता है। सौभाग्य योग में पारिवारिक सुख, स्वास्थ्य और सम़ृद्धि में वृद्धि होती है।
Trending Videos
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार यदि मकर संक्रांति के दिन एकादशी पड़ रही है तो उस दिन चावल का दान नहीं करना चाहिए। इसलिए एकादशी तिथि पर तिल व गुड़ का दान करें जबकि द्वादशी पर चावल का दान करेंगे। इसी दिन खिचड़ी का पर्व भी मनाना शास्त्र सम्मत माना गया है। आचार्य साकेत शरण ने बताया कि इस बार एकादशी-संक्रांति पर तिल और गुड़ से बनी वस्तुओं का दान एवं सेवन करें। तिल मिश्रित जल से सूर्य देव को अर्घ्य देना विशेष पुण्यदायी होता है। गुड़ के दान से सूर्य ग्रह बलवती होता है। संक्रांति पर खिचड़ी दान को ग्रह दोष शमन के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन शुभ योग से बढ़ेगी पुण्यफल की महिमा
14 जनवरी को षटतिला एकादशी व मकर संक्रांति के संयोग के साथ ही तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और सौभाग्य योग से पुण्यफल की महिमा बढ़ेगी। आचार्य साकेत शरण के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। अमृत सिद्धि योग में दान पुण्य और पूजा का फल अक्षय माना जाता है। सौभाग्य योग में पारिवारिक सुख, स्वास्थ्य और सम़ृद्धि में वृद्धि होती है।