{"_id":"6944646fa1f05bc84a09eddc","slug":"eight-flights-cancelled-amid-dense-fog-passengers-protest-for-refunds-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1522567-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: घने कोहरे के बीच रद्द हुईं आठ फ्लाइटें, यात्रियों ने रिफंड के लिए किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: घने कोहरे के बीच रद्द हुईं आठ फ्लाइटें, यात्रियों ने रिफंड के लिए किया हंगामा
विज्ञापन
अयोध्या एयरपोर्ट पर खड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट
- फोटो : अयोध्या एयरपोर्ट पर खड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट
विज्ञापन
अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को 18 उड़ानें निर्धारित थीं, लेकिन खराब मौसम के चलते आठ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके चलते करीब 600 यात्री प्रभावित हुए। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शाम को स्पाइस जेट की अहमदाबाद से संचालित होने वाली एक और उड़ान रद्द होने की सूचना से यात्रियों का आक्रोश और बढ़ गया। खराब मौसम और दृश्यता में कमी के कारण सुरक्षा को देखते हुए कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा। कई यात्रियों ने एयरलाइन काउंटर पर पहुंच कर रिफंड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और स्पाइस जेट के खिलाफ नारेबाजी की। सूत्रों की मानें तो रिफंड के दौरान यात्रियों का हंगामा इतना बढ़ गया कि उन्होने स्पाइस जेट के अधिकारियों से कहासुनी की और काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया।
रद्द उड़ानों में स्पाइस जेट एसजी 445/446 (अहमदाबाद-अयोध्या-मुंबई), एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 1284/1274 (दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली), स्पाइस जेट एसजी 443/444 (मुंबई-अयोध्या-अहमदाबाद), स्पाइस जेट एसजी 447/448 (हैदराबाद-अयोध्या-हैदराबाद) और स्पाइस जेट एसजी 8615/8614 (दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली) शामिल रहीं। वहीं, दो उड़ानें लेट हुईं, इनमें इंडिगो 6ई6562/6567 (मुंबई-अयोध्या-मुंबई) का आगमन 12.40 के बजाय 13.12 और प्रस्थान 13.15 के बजाय 13.44 हुआ।
अकासा एयर क्यूपी 1607/1608 (मुंबई-अयोध्या-मुंबई) का आगमन 12.15 के बजाय 13.23 और प्रस्थान 12.50 के बजाय 13.56 बजे दर्ज किया गया। इसके अलावा स्पाइस जेट की दो प्रस्तावित उड़ानें एसजी 9615/9614 और एसजी 7615/7614 रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी का किराया रिफंड कराया गया। लोगों को समझा कर वापस लौटाया गया। जो यात्री दूर से आए थे, उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos
शाम को स्पाइस जेट की अहमदाबाद से संचालित होने वाली एक और उड़ान रद्द होने की सूचना से यात्रियों का आक्रोश और बढ़ गया। खराब मौसम और दृश्यता में कमी के कारण सुरक्षा को देखते हुए कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा। कई यात्रियों ने एयरलाइन काउंटर पर पहुंच कर रिफंड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और स्पाइस जेट के खिलाफ नारेबाजी की। सूत्रों की मानें तो रिफंड के दौरान यात्रियों का हंगामा इतना बढ़ गया कि उन्होने स्पाइस जेट के अधिकारियों से कहासुनी की और काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रद्द उड़ानों में स्पाइस जेट एसजी 445/446 (अहमदाबाद-अयोध्या-मुंबई), एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 1284/1274 (दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली), स्पाइस जेट एसजी 443/444 (मुंबई-अयोध्या-अहमदाबाद), स्पाइस जेट एसजी 447/448 (हैदराबाद-अयोध्या-हैदराबाद) और स्पाइस जेट एसजी 8615/8614 (दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली) शामिल रहीं। वहीं, दो उड़ानें लेट हुईं, इनमें इंडिगो 6ई6562/6567 (मुंबई-अयोध्या-मुंबई) का आगमन 12.40 के बजाय 13.12 और प्रस्थान 13.15 के बजाय 13.44 हुआ।
अकासा एयर क्यूपी 1607/1608 (मुंबई-अयोध्या-मुंबई) का आगमन 12.15 के बजाय 13.23 और प्रस्थान 12.50 के बजाय 13.56 बजे दर्ज किया गया। इसके अलावा स्पाइस जेट की दो प्रस्तावित उड़ानें एसजी 9615/9614 और एसजी 7615/7614 रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी का किराया रिफंड कराया गया। लोगों को समझा कर वापस लौटाया गया। जो यात्री दूर से आए थे, उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
