सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   PM Ram Ghulam's visit to Ram Mandir added new chapters

Ayodhya News: पीएम राम गुलाम की राम मंदिर यात्रा ने जोड़े नए अध्याय

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Fri, 12 Sep 2025 08:53 PM IST
विज्ञापन
PM Ram Ghulam's visit to Ram Mandir added new chapters
04-अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री पर हुई पुष्प वर्षा।-सूचना
विज्ञापन
पीएम राम गुलाम की राम मंदिर यात्रा ने जोड़े नए अध्याय
loader
Trending Videos

अयोध्या। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र राम गुलाम का दौरा केवल एक धार्मिक यात्रा भर नहीं था, बल्कि इस यात्रा ने कई नए अध्याय भी जोड़े हैं। इस यात्रा से भारत-मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को नया आयाम मिलेगा। इसके साथ ही पर्यटन और धार्मिक यात्राओं का नया द्वार खुलने की भी उम्मीद है।
पीएम पत्नी वीना रामगुलाम समेत 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी समेत सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने पीएम का अभिनंदन किया। इसके बाद सड़क मार्ग से पीएम मुख्यमंत्री योगी के साथ सीधे राम मंदिर परिसर पहुंचे। राम मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने रामलला की आरती उतारी, चरणामृत लिया और भावविभोर होकर करीब पांच मिनट तक रामलला की दिव्य छवि को निहारते रहे। दोनों हाथ उठाकर जय श्रीराम का जयघोष किया तो पूरा मंदिर परिसर समवेत स्वर में जयकारों से गूंज उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन

राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने रामलला की मूर्ति भेंट कर पीएम का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने राम दरबार में भी हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं का भी अभिवादन किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात थे। सीसीटीवी से पूरे मार्ग की निगरानी की जाती रही। मंदिर परिसर में पुलिस बल और एटीएस की टीमों ने कमान संभाल रखी थी। इस दौरान एडीजी जोन सुजीत पांडेय, आईजी प्रवीण कुमार, मंडलायुक्त राजेश कुमार , डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, चंद्रभानु पासवान, अभय सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।

राम मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए टाटा कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण से जुड़ी एक विशेष लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। करीब दो मिनट की इस प्रस्तुति में मंदिर की भव्यता, शिल्पकला और निर्माण की अद्भुत झलक दिखाई गई। फिल्म की जानकारी और विवरण सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने विस्तार से प्रस्तुत किया।

मॉरीशस के पीएम की पत्नी भारत की संस्कृति में मगन दिखीं। वह भारतीय परिधान साड़ी में राम मंदिर पहुंची थीं। आरती-पूजा के दौरान उन्होंने सिर पर पल्लू रखा। पीएम ने भी भारतीय वेशभूषा का अनुसरण करते हुए कुर्ता, पायजमा व सदरी पहन रखी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर का मॉडल, राम रज, प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, प्रधानमंत्री की पत्नी वीना रामगुलाम को साड़ी भेंटकर विशेष सम्मान दिया।

राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने कहा कि भारत और मॉरीशस के रिश्तों की नींव सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव पर टिकी है। इस यात्रा ने साफ संकेत दिए हैं कि भारत की आध्यात्मिक विरासत, विशेषकर रामकथा और अयोध्या की धरोहर, आज भी विश्व समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत की सांस्कृतिक ताकत को और अधिक अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने में सहभागी बनेगी।

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि मॉरीशस में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। अयोध्या दौरा उनके लिए भावनात्मक पुल का काम करेगा और भारत के साथ उनकी आत्मीयता और मजबूत होगी। यह दौरा आने वाले समय में भारत-मॉरीशस के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के तीर्थ स्थलों से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।

04-अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री पर हुई पुष्प वर्षा।-सूचना

04-अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री पर हुई पुष्प वर्षा।-सूचना

04-अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री पर हुई पुष्प वर्षा।-सूचना

04-अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री पर हुई पुष्प वर्षा।-सूचना

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed