{"_id":"697a338f76d9f4e728094925","slug":"sp-leader-moeed-khan-accused-in-bhadarsa-rape-case-acquitted-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-142049-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: भदरसा दुष्कर्म कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान बरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: भदरसा दुष्कर्म कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान बरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 28 Jan 2026 09:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। पूराकलंदर क्षेत्र के भदरसा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बहुचर्चित मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम ने बुधवार को सुनाया है। वहीं, मुख्य आरोपी राजू खान को दुष्कर्म का दोषी करार दिया गया है। सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार की तिथि नियत की गई है।
अभियोजन के अनुसार घटना पूराकलंदर क्षेत्र की है। किशोरी खेत में काम करने गई थी। राजू उसे मोईद खान की बेकरी पर काम करने ले गया। वहां मोईद ने उससे दुष्कर्म किया। राजू ने मोईद खान की मोबाइल से वीडियो बनाया। उसके बाद राजू ने भी दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई। उसकी तबीयत खराब होने पर इसकी जानकारी हुई। मां की तहरीर पर 29 जुलाई, 2024 को पूराकलंदर में राजू खान व मोईद खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई।
मुख्यमंत्री ने सदन में उठाया था मुद्दा
सपा नेता मोईद खान का नाम सामने आने पर यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सदन में उठाया और सपा को कटघरे में खड़ा किया। सांसद अवधेश प्रसाद के साथ मोईद खान की फोटो दिखाकर राजनीतिक स्टंट चलाया गया। भाजपा समेत कई दलों के नेता पीड़िता के घर गए। मोईद खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। उनका बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स अवैध होने के कारण ध्वस्त कर दिया गया। मोईद की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम की अदालत से 28 अगस्त, 2024 को निरस्त हो गई। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिल पाई। उच्च न्यायालय ने उनकी प्रथम जमानत याचिका खारिज करते हुए मुकदमा की वादिनी व पीड़िता के बयान विचारण न्यायालय में दर्ज होने के बाद नए सिरे से जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट प्रदान की थी। उच्च न्यायालय में उन्होंने द्वितीय जमानत अर्जी पेश की, जिस पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ ने 16 अक्तूबर, 2025 जमानत अर्जी स्वीकृत की है।
फिलहाल नहीं होगी जेल से रिहाई
विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम की अदालत ने सपा नेता मोईद अहमद को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने व पेश किए गए प्रमाण के आधार पर दोषमुक्त कर दिया। मोईद पर अभियोजन की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन गैंगस्टर एक्ट में आरोपी होने के कारण मोईद की जेल से रिहाई नहीं हो पाएगी।
अधिवक्ता के इन तर्कों से बरी हुए मोईद
न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से 13 गवाह परीक्षित कराए गए। लंबी बहस के दौरान मोईद की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने जब अदालत में तर्क रखना शुरू किया तो अभियोजन पक्ष कोई जवाब नहीं दे सका। अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में घटनास्थल बेकरी बताया गया है, जबकि विवेचना के दौरान घटनास्थल बेकरी से काफी दूर है। सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो जिस मोबाइल से बनाया जाना कहा गया, उसकी फॉरेंसिक जांच में पुष्टि नहीं हुई। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में राजू खान के साथ मोहित का नाम लिया है। पुलिस के दवाब में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने फिर से कराया गया, जिसमें मोईद खान का नाम बताया गया। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए पहले बयान में जिस मोहित का नाम लिया था, वह पीड़िता की बहन का देवर है और पड़ोस में रहता है। बचाव पक्ष से मोहित के निवास का प्रमाण व मतदाता पहचान पत्र अदालत में पेश किया गया। पीड़िता के डीएनए की जांच में भी मोईद के विरुद्ध कोई अपराध नहीं पाया गया। मोईद की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं ने उन्हें निर्दोष बताते हुए राजनीति के तहत फर्जी फंसाने का तर्क दिया और दोषमुक्त करने की मांग की।
Trending Videos
अभियोजन के अनुसार घटना पूराकलंदर क्षेत्र की है। किशोरी खेत में काम करने गई थी। राजू उसे मोईद खान की बेकरी पर काम करने ले गया। वहां मोईद ने उससे दुष्कर्म किया। राजू ने मोईद खान की मोबाइल से वीडियो बनाया। उसके बाद राजू ने भी दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई। उसकी तबीयत खराब होने पर इसकी जानकारी हुई। मां की तहरीर पर 29 जुलाई, 2024 को पूराकलंदर में राजू खान व मोईद खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने सदन में उठाया था मुद्दा
सपा नेता मोईद खान का नाम सामने आने पर यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सदन में उठाया और सपा को कटघरे में खड़ा किया। सांसद अवधेश प्रसाद के साथ मोईद खान की फोटो दिखाकर राजनीतिक स्टंट चलाया गया। भाजपा समेत कई दलों के नेता पीड़िता के घर गए। मोईद खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। उनका बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स अवैध होने के कारण ध्वस्त कर दिया गया। मोईद की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम निरुपमा विक्रम की अदालत से 28 अगस्त, 2024 को निरस्त हो गई। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिल पाई। उच्च न्यायालय ने उनकी प्रथम जमानत याचिका खारिज करते हुए मुकदमा की वादिनी व पीड़िता के बयान विचारण न्यायालय में दर्ज होने के बाद नए सिरे से जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट प्रदान की थी। उच्च न्यायालय में उन्होंने द्वितीय जमानत अर्जी पेश की, जिस पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ ने 16 अक्तूबर, 2025 जमानत अर्जी स्वीकृत की है।
फिलहाल नहीं होगी जेल से रिहाई
विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम की अदालत ने सपा नेता मोईद अहमद को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने व पेश किए गए प्रमाण के आधार पर दोषमुक्त कर दिया। मोईद पर अभियोजन की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन गैंगस्टर एक्ट में आरोपी होने के कारण मोईद की जेल से रिहाई नहीं हो पाएगी।
अधिवक्ता के इन तर्कों से बरी हुए मोईद
न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से 13 गवाह परीक्षित कराए गए। लंबी बहस के दौरान मोईद की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने जब अदालत में तर्क रखना शुरू किया तो अभियोजन पक्ष कोई जवाब नहीं दे सका। अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में घटनास्थल बेकरी बताया गया है, जबकि विवेचना के दौरान घटनास्थल बेकरी से काफी दूर है। सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो जिस मोबाइल से बनाया जाना कहा गया, उसकी फॉरेंसिक जांच में पुष्टि नहीं हुई। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में राजू खान के साथ मोहित का नाम लिया है। पुलिस के दवाब में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने फिर से कराया गया, जिसमें मोईद खान का नाम बताया गया। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए पहले बयान में जिस मोहित का नाम लिया था, वह पीड़िता की बहन का देवर है और पड़ोस में रहता है। बचाव पक्ष से मोहित के निवास का प्रमाण व मतदाता पहचान पत्र अदालत में पेश किया गया। पीड़िता के डीएनए की जांच में भी मोईद के विरुद्ध कोई अपराध नहीं पाया गया। मोईद की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं ने उन्हें निर्दोष बताते हुए राजनीति के तहत फर्जी फंसाने का तर्क दिया और दोषमुक्त करने की मांग की।
