सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The first phase of work will be completed by October 30

Ayodhya News: 30 अक्तूबर तक पूरे हो जाएंगे पहले चरण के काम

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Mon, 13 Oct 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
The first phase of work will be completed by October 30
15- राम मंदिर परिसर में बन रहे कोर्टयार्ड को पत्थरों से सजाते कारीगर- ट्रस्ट
विज्ञापन
अयोध्या। राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए पूरे परिसर को साफ-सुथरा किया जा रहा है। परिसर में बड़ी मात्रा में रखे मलबों को हटाने का काम तेज कर दिया गया है। ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर के पहले चरण के सभी काम 30 अक्तूबर तक पूरे हो जाएंगे।

राम मंदिर के चारों ओर बन रहा 800 मीटर लंबा व 14 फीट ऊंचा परकोटा का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब तक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष 10 फीसदी काम 30 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं परकोटा के भीतर 25 मीटर चौड़े कोर्टयार्ड को संगमरमर के पत्थरों से सजाने का काम तेजी से चल रहा है। यह काम मात्र 20 फीसदी बचा है। कोर्टयार्ड में हरियाली भी विकसित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह शू रैक, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, पंचवटी विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही, परिसर के अंदर मलबा, अवशेष एवं खंडित सामग्री हटाने का कार्य तीव्र कर दिया गया है। भवन के बाहरी व भीतरी हिस्सों में सफाई, मरम्मत और नवीनीकरण का काम तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 30 अक्तूबर तक पहले चरण के सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। परकोटा के मंदिरों में श्रद्धालु जल्द ही दर्शन-पूजन कर पाएंगे।

रामकोट को रोशन करने की तैयारी
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव में पूरे रामकोट परिक्रमा मार्ग को रोशन करने की योजना बन रही है। परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले मठ-मंदिरों व भवन स्वामियों से वार्ता की जा रही है, ताकि पूरे मार्ग को दीपों से रोशन किया जा सकेगा। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम कोट की नित्य परिक्रमा शुरू की गई है, परिक्रमा स्थल को दीपोत्सव में सजाया जाएगा। इसके लिए एक रूट मैप तैयार कर दीप जलाने के लिए स्थल चिह्नित किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed