{"_id":"69628483fc265375660e805f","slug":"the-pace-of-construction-of-five-drains-in-the-city-is-very-slow-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1553459-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: शहर में पांच नालों के निर्माण की गति बेहद धीमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: शहर में पांच नालों के निर्माण की गति बेहद धीमी
विज्ञापन
17- अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक करते उपा
विज्ञापन
अयोध्या। शहर में विभिन्न स्थानों पर बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे पांच नालों का निर्माण बेहद धीमी गति से हो रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कार्यदायी संस्था एक्मे को चेतावनी देते हुए कहा कि मैन पावर बढ़ा कर निर्माण कार्य को तेज गति से गुणवत्तापूर्वक 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कराएं। यदि तय अवधि में काम पूरा नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
उपाध्यक्ष अनुराज जैन शनिवार को प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें फतेहगंज सब्जी मंडी से निकल कर चौदह कोसी परिकमा मार्ग पर पठान टोला तक जाने वाले नाले के लिए सब्जी मंडी से साहबगंज तक कच्चे नाले के विकास कार्य के पहले चरण और दूसरे चरण की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इसी तरह कौशलपुरी फेज-एक व फेज-दो, अवध विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, जालपा व तेलाई नाले का विकास कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है।
इस दौरान उपाध्यक्ष ने कौशलपुरी आवासीय योजना फेज-एक व फेज-दो और साकेतपुरी आवासीय योजना भाग-एक व दो में स्थित विभिन्न सामुदायिक पार्कों के सुंदरीकरण कार्य की प्रगति जानी। सोहावल में सुरवारी झील के संरक्षण व जीर्णोद्वार कार्य को परखा। शहर में 15 सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। चौक क्षेत्र में स्थित मच्छरहट्टा पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए। पारंपरिक शवदाह स्थल पर जनसुविधाओं के विकास कार्य को तेजी से कराने के लिए कहा।
उपाध्यक्ष ने कहा कि रामपथ के दोनों ओर अवशेष रिक्त भूमि का सुंदरीकरण व विकास कार्य कराया जाना है। उन्होंने सरयू नदी में फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड, एडीए व नगर निगम कार्यालय भवन व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नजूल भूमि पर यात्री निवास के निर्माण कार्य की समीक्षा की। प्राधिकरण की ओर से विकसित की जा रही वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के विकास कार्य की प्रगति को जाना।
तय समय में परियोजनाएं पूरी नहीं हुईं तो होगी कार्रवाई
उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक पूरा कराएं। यदि तय समय में परियोजना को पूरा नहीं किया जाता हैं तो कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के सचिव हेम सिंह, विशेष कार्याधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी हरिकेश कुमार, सभी सहायक अभियंता, अवर अभियंता, राइट्स लिमिटेड व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
उपाध्यक्ष अनुराज जैन शनिवार को प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें फतेहगंज सब्जी मंडी से निकल कर चौदह कोसी परिकमा मार्ग पर पठान टोला तक जाने वाले नाले के लिए सब्जी मंडी से साहबगंज तक कच्चे नाले के विकास कार्य के पहले चरण और दूसरे चरण की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इसी तरह कौशलपुरी फेज-एक व फेज-दो, अवध विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, जालपा व तेलाई नाले का विकास कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उपाध्यक्ष ने कौशलपुरी आवासीय योजना फेज-एक व फेज-दो और साकेतपुरी आवासीय योजना भाग-एक व दो में स्थित विभिन्न सामुदायिक पार्कों के सुंदरीकरण कार्य की प्रगति जानी। सोहावल में सुरवारी झील के संरक्षण व जीर्णोद्वार कार्य को परखा। शहर में 15 सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। चौक क्षेत्र में स्थित मच्छरहट्टा पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए। पारंपरिक शवदाह स्थल पर जनसुविधाओं के विकास कार्य को तेजी से कराने के लिए कहा।
उपाध्यक्ष ने कहा कि रामपथ के दोनों ओर अवशेष रिक्त भूमि का सुंदरीकरण व विकास कार्य कराया जाना है। उन्होंने सरयू नदी में फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड, एडीए व नगर निगम कार्यालय भवन व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नजूल भूमि पर यात्री निवास के निर्माण कार्य की समीक्षा की। प्राधिकरण की ओर से विकसित की जा रही वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के विकास कार्य की प्रगति को जाना।
तय समय में परियोजनाएं पूरी नहीं हुईं तो होगी कार्रवाई
उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक पूरा कराएं। यदि तय समय में परियोजना को पूरा नहीं किया जाता हैं तो कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के सचिव हेम सिंह, विशेष कार्याधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी हरिकेश कुमार, सभी सहायक अभियंता, अवर अभियंता, राइट्स लिमिटेड व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।