{"_id":"56dc6c1d4f1c1b3c4b8b45b7","slug":"pension","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधान व पंचायत मित्र की पत्नियां पा रहीं पेंशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधान व पंचायत मित्र की पत्नियां पा रहीं पेंशन
अमर उजाला ब्यूरो/बहराइच
Updated Sun, 06 Mar 2016 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास खंड शिवपुर के ग्राम पंचायत असवा मोहम्मदपुर में गरीबों की पात्रता सूची में बड़ा खेल किया गया है। जिनके पास कई एकड़ खेत है। ट्रैक्टर व अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। पक्का मकान है, उन्हें इंदिरा आवास की सूची में शामिल किया गया है।
Trending Videos
इतना ही नहीं ग्राम प्रधान की पत्नी और पंचायत मित्र की पत्नी को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस धांधली का खुलासा ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुआ। इस पर अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के गरीबों के लिए इंदिरा आवास व लोहिया आवास योजना संचालित की जा रही है। जिनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है, उन्हें वृद्धा, विधवा, समाजवादी योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश हैं। लेकिन विकास खंड शिवपुर के ग्राम पंचायत असवा मोहम्मदपुर में सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
गांव में पूर्व ग्राम प्रधान पेशकार की पत्नी चंपा देवी व पंचायत मित्र की पत्नी ममता को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत की अनीता पत्नी नान्हूं तीन एकड़ खेत की मालकिन हैं, पहले से इंदिरा आवास बना हुआ है।
अवधरानी पत्नी सुंदर के पास दो एकड़ जमीन है। इसी तरह बनदेवी, किरन, कुसुमा, ललिया, नीतू, ननकनी, राधा पात्रता सूची में नहीं हैं। लेकिन लोहिया आवास प्रदान किया गया है। समाजवादी पेंशन का भी लाभ दिया जा रहा है। वृद्धा पेंशन में मरहा, इंद्रबली, मालती, मुनीजर, कुसुमावती, सुशीला के नाम शामिल हैं।