सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Cannes Film Festival

कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचेगी यूपी की आवाज

अमर उजाला ब्यूरो/फैजाबाद Updated Sat, 30 Apr 2016 12:10 AM IST
विज्ञापन
Cannes Film Festival
प्रेसवार्ता करते उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान में इस बार यूपी की आवाज भी पहुंचेगी। प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के प्रचार-प्रसार अभियान के तहत परिषद की तीन सदस्यीय टीम फ्रांस जाएगी। यह जानकारी फिल्म निर्माण और लोकेशन की संभावनाओं के मद्देनजर यहां पहुंचे यूपी फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने दी।
Trending Videos


उन्होंने कहा कि निर्माताओं की रुचि प्रदेश में फिल्म निर्माण में बढ़ी है। अब तक कई फिल्में शुरू हुई हैं। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में द्विवेदी ने बताया कि अक्टूबर-2015 में नई फिल्म नीति के बाद इसको नया आयाम मिला है। सरकार प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए एक से 3.5 करोड़ रुपये तक सब्सिडी दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसकी ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है। क्षेत्रीय भाषाओं भोजपुरी, बुंदेलखंडी, अवधी और ब्रज भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को एक करोड़ रुपये की सब्सिडी नियमों के तहत दी जाती है। अब तक छह सात फिल्में इसके दायरे में आईं। सब्सिडी की 30 फीसदी राशि सेंसर तक पहुंचने और 70 फीसदी रिलीज होने पर दी जाती है।

उन्होंने बताया कि अब तक फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आगरा, बनारस, लखनऊ तक ही शूटिंग के लिए सीमित रहते थे लेकिन अब छोटे शहरों के लोकेशन की जानकारी पर वह वहां भी पहुंच रहे है। सुधीर मिश्र की देवदास की शूटिंग के साथ ही मुजफ्फर नगर में सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान की शूटिंग की।

यहां बनने वाली बड़े डायरेक्टरों की फिल्मों के सवाल पर बताया कि अनुराग कश्यप की रमन राघव, अनुभव सिन्हा की पत्नी से डायरेक्टेड यथा तथा प्रेमकथा, अश्विनी कुमार की बरेली की बरफी, जाली एलएलबी-2 जैसी बड़ी बैनर की फिल्में शामिल है। लगभग 150 फिल्मों का प्रपोजल परिषद के पास है।

द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मोस्ट फिल्म प्रेंडली स्टेट का दर्जा मिला। अब 10 से 31 मई तक फ्रांस में होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में उनके साथ दो अन्य सदस्य जा रहे हैं। जिससे वहां आवश्यकता पर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की लोकेशन सहित दूसरी बातों को रखकर फिल्म निर्माण के लिए निर्माताओं को आकर्षित किया जा सके।

फेस्टिवल में प्रदेश से सुधीर मिश्र, बागपत के नवाजुद्दीन आदि भी होंगे। उन्होंने बताया कि वह प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वह यहां पहुंचे हैं। लोगों से मुलाकात की और लोकेशन भी देखी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed