{"_id":"59-105816","slug":"Ghazipur-105816-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"पॉश कालोनी में भी अवैध कनेक्शन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पॉश कालोनी में भी अवैध कनेक्शन
Ghazipur
Updated Fri, 23 Aug 2013 05:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। बकाया बिल, अधिक लोड तथा चोरी से बिजली जला रहे लोगों के खिलाफ बिजली विभाग ने जांच अभियान चलाया। बुधवार को विजिलेंस की टीम ने शहर की कई पॉश कालोनियों में छापेमारी की। इस दौरान घर-घर कनेक्शन, उसकी क्षमता की जांचकर लोड बढ़ाए गए तथा करीब 20 अवैध कनेक्शन काटे गए। देर शाम तक चलाए गए अभियान में पहले दिन सात लोगों के राजस्व का निर्धारण किया गया तथा पांच लोगों से 52 हजार की वसूली की गई।
बिजली विभाग की ओर से बुधवार को अचानक की गई छापेमारी से हड़कंप की स्थिति बनी रही। आला अधिकारियों के नेतृत्व में निकली टीम पहले अष्टभुजी कालोनी पहुंची। वहां पोल पर लटके तार देखकर लोगों के कनेक्शन चेक किया गया। इस दौरान बहुत से लोगों के यहां गड़बड़ियां मिली। कम क्षमता के कनेक्शन पर अधिक लोड के उपकरण लगाए गए थे। कई लोगों के बिल बकाए थे।
कुछ लोगों ने बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया था। इस दौरान कालोनी के लोगों से जुर्माना वसूली और कनेक्शन विच्छेदन का काम किया गया। इसी प्रकार इस टीम ने फुल्लनपुर, चंदननगर आदि इलाकों में भी देर शामतक इस अभियान को जारी रखा। अधीक्षण अभियंता एसपी पांडेय ने बताया कि शहर में लगातार फूंक रहे ट्रांसफार्मरों तथा विभाग पर बकाए को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत पहले शहर की पाश कालोनियों में छापेमारी होगी इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एसएन मौर्या, एई रेवेन्यू बीके सिनहा, एसडीओ सुपुष्प कुमार समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
बिजली विभाग की ओर से बुधवार को अचानक की गई छापेमारी से हड़कंप की स्थिति बनी रही। आला अधिकारियों के नेतृत्व में निकली टीम पहले अष्टभुजी कालोनी पहुंची। वहां पोल पर लटके तार देखकर लोगों के कनेक्शन चेक किया गया। इस दौरान बहुत से लोगों के यहां गड़बड़ियां मिली। कम क्षमता के कनेक्शन पर अधिक लोड के उपकरण लगाए गए थे। कई लोगों के बिल बकाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ लोगों ने बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया था। इस दौरान कालोनी के लोगों से जुर्माना वसूली और कनेक्शन विच्छेदन का काम किया गया। इसी प्रकार इस टीम ने फुल्लनपुर, चंदननगर आदि इलाकों में भी देर शामतक इस अभियान को जारी रखा। अधीक्षण अभियंता एसपी पांडेय ने बताया कि शहर में लगातार फूंक रहे ट्रांसफार्मरों तथा विभाग पर बकाए को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत पहले शहर की पाश कालोनियों में छापेमारी होगी इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एसएन मौर्या, एई रेवेन्यू बीके सिनहा, एसडीओ सुपुष्प कुमार समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।