{"_id":"666477c13e35f8dfe00f0f95","slug":"abbas-ansari-will-remain-in-sunday-reach-home-at-morning-on-monday-2024-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: रविवार को पूरे दिन जेल में रहेगा अब्बास, सोमवार की सुबह नौ बजे पहुंचेगा घर; होगी सख्त सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: रविवार को पूरे दिन जेल में रहेगा अब्बास, सोमवार की सुबह नौ बजे पहुंचेगा घर; होगी सख्त सुरक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 08 Jun 2024 08:55 PM IST
सार
Ghazipur News: जेल प्रशासन के मुताबिक, अब्बास अंसारी 10, 11 और 12 को सुबह नौ बजे घर जाएंगे और शाम को छह बजे तक जिला जेल आ जाएंगे। उन्हें 12 जून तक जिला जेल में रखा जाएगा। इसके पहले अब्बास अंसारी पिता की मौत पर फातिहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10, 11 और 12 अप्रैल के लिए पेरोल पर आए थे।
विज्ञापन
अब्बास अंसारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी पैरोल पर घर आ रहे हैं। वह रविवार को पूरे दिन जिला जेल में रहेंगे। इसके बाद अगले दिन सुबह नौ बजे अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद जाएंगे, लेकिन शाम छह बजे तक जेल में आना होगा। अब्बास अंसारी को इस बार भी जिला जेल के बैरक नंबर दस में रखा जाएगा। जहां की सुरक्षा कड़ी रहेगी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मऊ जेल में बंद रहने के दौरान बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इधर, घर पर प्रार्थना सभा रखी गई है। इसमें शामिल होने के लिए बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस पर उन्हें नौ, दस व ग्यारह जून तक पैरोल दिए जाने के आदेश दिए गए थे।
इसके बाद अब्बास अंसारी को शनिवार दोपहर में कासगंज जेल से गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया, जो आधी रात के बाद जिले में आ जाएंगे। अब्बास अंसारी को जेल के बैरक नंबर दस में रखा जाएगा।
Trending Videos
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मऊ जेल में बंद रहने के दौरान बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इधर, घर पर प्रार्थना सभा रखी गई है। इसमें शामिल होने के लिए बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस पर उन्हें नौ, दस व ग्यारह जून तक पैरोल दिए जाने के आदेश दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अब्बास अंसारी को शनिवार दोपहर में कासगंज जेल से गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया, जो आधी रात के बाद जिले में आ जाएंगे। अब्बास अंसारी को जेल के बैरक नंबर दस में रखा जाएगा।